Maharashtra Covid-19 Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि राज्य मंत्रिमंडल (state cabinet) ने मास्क (Mask) पहनने के नियम को समाप्त करने को लेकर कोई चर्चा नहीं की है और लोगों को तब तक मास्क पहनना जारी रखना चाहिए जब तक कि कोरोना वायरस (Covid-19) का खात्मा नहीं हो जाता.
नहीं हुई है कोई चर्चा
अजित पवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "मास्क पहनने के नियम को खत्म करने पर कैबिनेट की बैठक में कोई चर्चा नहीं हुई. हमें तब तक मास्क का उपयोग करना जारी रखना चाहिए जब तक कि कोविड-19 महामारी का खात्मा नहीं हो जाता."
लोगों को किया जाएगा सूचित
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियम को खत्म करने का कोई निर्णय लिया जाता है तो इस बारे में लोगों को सूचित किया जाएगा. पवार ने यह टिप्पणी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) द्वारा वर्ली, दादर (Dadar) और माहिम में किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण करने के बाद की. इस अवसर पर उनके साथ राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे(Aditya Thackeray) भी मौजूद थे. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के नये मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,248 नये मामले सामने आए थे.
शुक्रवार को मिले 5,455 नए मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5455 नये मामले सामने आये जो कल की अपेक्षा करीब 700 कम है . नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 78,35,088 हो गयी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में महामारी के कारण 63 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 143355 पर पहुंच गई है. प्रदेश में 14,635 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं, जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 76,26,868 हो गयी है.
यह भी पढ़ें-