Maharashtra Corona Update: कोरोना के मामलों में लगातार आ रही कमी, जानें बीते 24 घंटों के आंकड़े
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को राज्य में कोरोना के 3,502 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले 850 कम है.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को राज्य में कोरोना के 3,502 नए मामले सामने आए, जो एक दिन पहले के मुकाबले 850 कम है. ताजा आंकड़ों के बाद अब राज्य में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,42,949 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान 17 संक्रमितों की जान चली, इसके बाद अब राज्य में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,43,404 हो गई है.
वहीं, शनिवार को राज्य में संक्रमण के 4,359 मामले आए थे जो शुक्रवार के मुकाबले करीब एक हजार कम थे. शनिवार को 32 लोगों की कोविड-19 से मौत दर्ज की गई थी. विभाग ने बताया कि राज्य में इस समय 45,905 उपचाराधीन मरीज हैं. वहीं गत 24 घंटे के दौरान 9,815 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अबतक महामारी को कुल 76,49,669 मरीज मात दे चुके हैं, जिससे संक्रमण से मुक्ति दर बढ़कर 97.54 प्रतिशत हो गई है.
विभाग ने बताया कि राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के भी 218 नए मामले आए हैं जिनमें से 172 मरीज मुंबई के, 30 पुणे शहर के, 12 गढ़चिरौली के और 14 पुणे ग्रामीण के हैं. महाराष्ट्र में अबतक 3,986 मरीजों के ओमीक्रोन के चपेट में आने की पुष्टि हो चुकी है. विभाग के मुताबिक रविवार को मुंबई शहर में 288 नए मामले आए और एक मरीज की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही महानगर में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,53,132 हो गई है, जिनमें से 16,683 की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार की शराब नीति के खिलाफ अनशन नहीं करेंगे अन्ना हजारे, जानिए क्या है वजह