Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में चालीस दिन बाद 200 के पार पहुंचे कोरोना के मामले, मुंबई का ये है हाल
Corona Update In Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 40 दिनों के बाद 200 का आंकड़ा पार कर गए हैं. आंकड़ों की मानें तो राज्य और शहर में एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के 233 नए मामले दर्ज किए गये. इसी के साथ राज्य ने 40 दिनों के बाद 200 का आंकड़ा पार कर लिया. इसमें 130 नए मामलों के साथ मुंबई शहर ने लगभग 60% नए मामलों शामिल हैं. बता दें कि इस दौरान कोई मौत दर्ज नहीं की गई, साथ ही अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या में भी कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई.
मुंबई की डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 1.6 प्रतिशत हो गया. हालांकि, एक वरिष्ठ नागरिक अधिकारी ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने की संख्या कम है. 130 नए मामलों में से केवल दो को गुरुवार को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत पड़ी.
महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे एक्टिव केस
शहर में वर्तमान में कोविड-19 के लिए बने अस्पतालों में 15 मरीज भर्ती हैं. कुल उपलब्ध बेडों का सिर्प 0.06 प्रतिशत बेड भरे हैं. राज्य और शहर में एक्टिव केस लगातार बढ़ रहे हैं. राज्य में सक्रिय मामले जहां 1,109 तक पहुंच गए हैं, वहीं मुंबई में यह 682 हो गए हैं. महाराष्ट्र का कुल कोरोना मामलों की संख्या 78,78,596 तक पहुंच गई, जिनमें से 10.59 लाख मामले मुंबई से हैं.
देश में कोरोना का ये हाल
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देश में 24 घंटों में 3,275 नए कोरोना के मामले दर्ज किए थे. मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट वर्तमान में 0.78 प्रतिशत है, जबकि डेली पॉजिटिविटी रेट 0.77 प्रतिशत है. इसके साथ, देश में सक्रिय मामले अब 19,719 हो गए हैं, जो भारत के कुल कोविड सकारात्मक मामलों का 0.05 प्रतिशत हैं.
Maharashtra Politics: लाउडस्पीकर विवाद के बीच रामदास अठावले ने राज ठाकरे को दे दी ये सलाह