Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना का तांडव, चौबीस घंटों में दर्ज हुए 47 प्रतिशत नए मामले
Corona Update Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है. मंगलवार को बीते चौबीस घंटों में 3,482 नए मामले दर्ज हुए.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को बीते चौबीस घंटों में 3,482 नए कोरोना (Corona) के मामले दर्ज किए गए. महज एक दिन के भीतर यह 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी थी. दरअसल सोमवार को 2,369 मामले दर्ज किए गए थे. साथ ही, लगातार तीसरे दिन, महाराष्ट्र में पांच कोविड की मृत्यु दर्ज की गई. कुल संख्या में से, मुंबई ने 1,290 मामले दर्ज किए गए. टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) यानी किए गए कुल परीक्षणों में से पॉजिटिव मामलों की संख्या, मंगलवार को किए गए 11,012 परीक्षणों के साथ शहर में 11.70 प्रतिशत थी.
राज्य में कुल इतने एक्टिव केस
कोविड मामलों के तेजी के साथ हुई इस बढ़ोतरी से महाराष्ट्र में कुल सक्रिय मामले 28 जून तक 25,481 थे. राज्य में उस दिन हुई पांच मौतों में से दो मुंबई से थीं. एक 75 वर्षीय पुरुष रोगी, जिसने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, उसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां थीं. अन्य मृतक, एक 54 वर्षीय महिला, को भी गुर्दे की विफलता के साथ-साथ क्रोनिक किडनी रोग, मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियां थीं. इसके अलावा वसई-विरार, सतारा और गढ़चिरौली से एक-एक मौत की खबर मिली.
ओमिक्रोन के नए वेरिएंट के कुल इतने मामले
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी), पुणे की नवीनतम जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट के अनुसार, नौ मरीजों में ओमिक्रोन का नया वेरिएंट, बीए.5 और बीए.4 मिला है. इनमें से चार पालघर के, तीन रायगढ़ के और दो ठाणे के हैं. इससे राज्य में BA.4 और BA.5 के कुल चिन्हित मामले 63 हो गए हैं.