Mumbai Coronavirus News: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों ने एकबार फिर से सभी की दिल की धड़कनों को बढ़ा दिया है. राज्य में कोरोना के मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है. मुंबई में कल 13 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं. एक मरीज अस्पताल में भर्ती है. एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 19 हो गई है. कल केंद्र सरकार के तरफ से राज्यों को बढ़ते कोविड के मामलों को नियंत्रण में लाने के निर्देश दिए गए थे.


मुंबई में बढ़े कोरोना के मामले
जिस दिन केंद्र ने राज्यों से कोरोना वायरस के खिलाफ निगरानी बढ़ाने को कहा, उसी दिन राज्य में संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए. यह कई महीनों के बाद है जब राज्य ने दोहरे अंक में संक्रमण की सूचना दी है. सभी 13 ताजा मामले मुंबई में पाए गए हैं. कोविड-19 पर राज्य की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में 24 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 19 मुंबई में हैं.


कोरोना के आंकड़े
राज्य की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, 22 से 27 नवंबर तक आठ मामले थे, जो नवंबर और 4 दिसंबर के बीच बढ़कर 14 हो गए. 5 से 11 दिसंबर तक साप्ताहिक मामले बढ़कर 22 हो गए और 18 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 25 हो गए. अधिकारियों ने कहा कि तापमान में उतार-चढ़ाव और अन्य कारकों के कारण वर्ष के इस समय फ्लू गतिविधि में वृद्धि की उम्मीद है. जनवरी से अब तक राज्य में कोविड के 134 मामले सामने आ चुके हैं.


मुंबई में फिर से बढ़ रहे कोरोना के ताजा मामलों ने शासन और प्रशासन दोनों की चिंताएं बढ़ा दी है. यहां बता दें, कोरोना संक्रमण फैलाने वाले वायरस की प्रकृति बदल गई है और भारत में इसका 'जेएन1' नामक उपप्रकार पाया गया है, इसलिए केंद्र ने राज्यों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें: Year Ender: बगावत, NCP पर दावा, BJP से गठबंधन और तीसरी बार डिप्टी CM, अजित पवार के नाम रहा साल 2023