Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर लगाई रोक, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना सैंपल के जीनोम सिक्वेंसिंग पर फिलहाल रोक लगा दी है. विभाग ने इसके पीछे की वजह जानिए क्या बताई है.
![Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर लगाई रोक, जानें क्या है इसके पीछे की वजह? Maharashtra Coronavirus Genome Sequencing Stops After 55 Percent Samples Test Omicron Positive Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने जीनोम सिक्वेंसिंग पर लगाई रोक, जानें क्या है इसके पीछे की वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/37762b3b44ec5bb95cab92340bac19fd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग के दौरान, 55 फ़ीसदी सैंपल के ओमिक्रोन पॉजिटिव पाए जाने पर कोविड पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सेकुएनेसिंग पर रोक लगा दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नए सिरे से सर्वे के आदेश इसी हफ्ते जारी होने की उम्मीद है.
गौरतलब हो कि पूरे देश में ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज की संख्या 2630 है. सबसे अधिक ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज इस समय महाराष्ट्र में हैं, जहां अकेले ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 797 है.
Maharashtra Health Department says it has stopped genome sequencing of COVID samples after 55% of the samples in last genome sequencing were confirmed for Omicron variant. Order for fresh sero survey is expected this week
— ANI (@ANI) January 6, 2022
महाराष्ट्र में यह संक्रमण का आंकड़ा
भारत ने पिछले 24 घंटों में 90928 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये गए हैं. इनमें पिछले 24 घंटों में मुंबई में 15166 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं देश में ओमाइक्रोन की संख्या बढ़कर 2630 तक पहुंच गई, जबकि महाराष्ट्र में अकेले ओमाइक्रोन के 797 मामले दर्ज किए गए हैं.
मंगलवार से बुधवार तक 8072 मामलों के साथ पॉजिटिव रेट 43.7 फ़ीसदी का इजाफा हुआ. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र की कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 67 लाख 57 हजार 32 तक पहुंच गई, वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1 लाख 41 हजार 581 थी.
महाराष्ट्र में पूर्ण लॉकडाउन के नहीं हैं आसार
महाराष्ट्र में बहले ही संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा हो लेकिन राज्य के अधिकारियों ने पूर्ण लॉकडाउन से इनकार किया है. अधिकारियों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर कहा कि, इसको प्रसार को सार्थक रूप से रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाई जा सकती हैं. वहीं महाराष्ट्र के कई हिस्सों में स्कूल पहले ही बंद कर दिए गए हैं. वहीं मास्क ना पहनने वालों के ऊपर 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा है.
इसके अलावा, विवाह समारोहों के लिए 50 लोगों और खुले स्थानों में अंतिम संस्कार के लिए 20 लोगों के इकठ्ठा होने की इजाजत दी गयी है. महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अमित देशमुख ने इस संबंध में कहा, "वर्तमान में, हमें नहीं लगता कि सिनेमा हॉल या मॉल को बंद करने की जरुरत है, लेकिन अगर भविष्य में जनहित में कुछ बड़ा करने की जरुरत पड़ी, तो राज्य मंत्रिमंडल इन चीजों पर चर्चा करेगा और सीएम इस पर विचार करेंगे."
यह भी पढ़ें:
PM Modi की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर IB ने दिया आदेश, इन पॉइंट्स की तहकीकात करेगी जांच एजेंसी
Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन के दौरान अस्तपाल जाते समय जरूर बरतें ये सावधानियां, नहीं होगी दिक्कत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)