Maharashtra Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 43, 211 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 33, 356 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जबकि इस दौरान 19 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में सक्रिय मामले 2,61,658 हैं. राज्य में आज ओमिक्रोन संक्रमण के 238 मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 1605 ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं.
वहीं मुंबई में शुक्रवार को 11,317 ताजा कोविड -19 मामले सामने आये हैं और इस दौरान कोरोना से नौ लोगों की मौतें भी हुई हैं. इनमें से 84 फीसदी मरीज बिना लक्षण वाले थे. शुक्रवार शाम तक सक्रिय कोविड मामलों की कुल संख्या 84,352 थी. वहीं गुरुवार को 13,702 नये मामलों के साथ मुंबई में पिछले दिनों की तुलना में कोरोना के रोजाना के केस में 16.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. हालांकि, यह गिरावट राज्य स्तर पर देखने को नहीं मिली. महाराष्ट्र में गुरुवार को 46,406 नये मामले दर्ज किए गए थे.
मुंबई पुलिस के 136 और कर्मी संक्रमित
पिछले 24 घंटों में 136 पुलिसकर्मियों की COVID-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मुंबई पुलिस के मुताबिक अब तक कुल 126 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, जबकि सक्रिय मामले 1,253 हैं.
इसे भी पढ़ें :
'Maharashtra में नहीं है वैक्सीन की कमी', स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीके की कमी के दावों को बताया गलत