Maharashtra Coronavirus: महाराष्ट्र में कोरोना को लेकर कैसे हैं हालात? डिप्टी CM बोले- कोविड-19 की स्थिति पर रख रहे नजर
Coronavirus in Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस को लेकर ताजा हालात पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने अहम जानकारी दी है। उन्हें कहा है कि हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रखे हुए है तथा स्वास्थ्य विभाग को इस वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए जरूरी एहतियात बरतने को कहा गया है. यहां ससून जनरल अस्पताल के दौरे के दौरान संवाददाताओं से बाचतीत करते हुए पवार ने कहा कि वैसे तो कोरोना वायरस का जेएन.1 स्वरूप अधिक घातक नहीं है लेकिन लोगों को मास्क लगाने की सलाह दी गयी है.
क्या बोले डिप्टी सीएम अजित पवार?
उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘स्वास्थ्य विभाग ने गुरूवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को (कोविड-19 की) स्थिति के बारे में बताया. हम रोजाना मामलों को लेकर रिपोर्ट हासिल कर रहे हैं. राज्य में सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग को एहतियाती उपाय करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि पॉजिटिव मामले न बढ़ें.’’ उन्होंने लोगों से भी कोविड उपयुक्त आचरण का पालन कर सहयोग करने की अपील की. पवार ने कहा, ‘‘वैसे तो कोविड-19 का वर्तमान स्वरूप अधिक घातक नहीं है तथा व्यक्ति पृथकवास में रहकर स्वस्थ हो सकता है, लेकिन फिर भी लोगों से मास्क लगाने का अनुरोध है.’’
बीते 24 घंटे में कोरोना के आंकड़े
भारत में शुक्रवार को कोविड संक्रमण के 761 मामले दर्ज किए गए जबकि संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. सुबह आठ बजे तक जारी किए आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरूवार को 4334 से घटकर 4423 हो गई. केरल में कोरोना के सर्वाधिक सक्रिय मामले 1249 हैं. उसके बाद कर्नाटक में 1240, महाराष्ट्र में 914, तमिलनाडु में 190, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में 128-128 मामले हैं. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से सर्वाधिक 12 मौतें केरल में दर्ज की गईं. उसके बाद कर्नाटक में चार, महाराष्ट्र में दो और उत्तर प्रदेश में एक मौत दर्ज की गई.