Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में रविवार को सामने आए कोरोना के 236 नए मामले, एक्टिव केस हजार पार
Coronavirus Update: मुंबई में रविवार को कोरोना के 52 नए मामले दर्ज हुए. मुंबई में फिलहाल 17 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से 6 ऑक्सीजन पर हैं. वहीं मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीज 279 हैं.
![Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में रविवार को सामने आए कोरोना के 236 नए मामले, एक्टिव केस हजार पार Maharashtra Coronavirus Update 236 new Covid 19 cases surfaced in Maharashtra on 19 March Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में रविवार को सामने आए कोरोना के 236 नए मामले, एक्टिव केस हजार पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/19/4200f7e9aabc91a6fe744a25dce1c2a41679241265357651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Covid-19 Case: महाराष्ट्र (Maharashtra) में आज कोरोना (Corona) के 236 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 हजार 308 है. एक्टिव मरीजों की सबसे अधिक संख्या पुणे, मुंबई, ठाणे, नासिक और अहमदनगर में है.
मुंबई में कोरोना के 52 केस दर्ज
बात अगर मुंबई की करें तो अकेले मुंबई में आज यानी रविवार को कोरोना के 52 नए मामले दर्ज हुए. इसी के साथ मुंबई में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 279 हो गई है. मुंबई में फिलहाल 17 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती है, जिनमें से 6 मरीज ऑक्सीजन पर हैं. वहीं जांच के दौरान 52 मरीज ऐसे मिले जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए.
जानकारी के मुताबिक मुंबई में कोरोना से रिकवरी रेट 98.3% है. बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के केस में अचानक वृद्धि हुई है. पिछले 2 महीनों में राज्य में प्रतिदिन 50 से भी कम केस सामने आ रहे थे.
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते केसों से स्वास्थ्य मंत्रालय चिंतित
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी चिंता जताई है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्य सचिव संजय खंडारे को एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि 8 मार्च तक महाराष्ट्र में कोरोना के जो केस 355 थे वो 15 मार्च तक बढ़कर 668 हो गए. पत्र में आगे कहा गया कि कि महाराष्ट्र में 15 मार्च तक कोरोना पॉजिटिविटी रेट 1.92 था जो कि भारत के पॉजिटिविटी रेट 0.61 प्रतिशत से अधिक था.
अधिकारी ने बताया राज्य में क्यों बढ़ रहे कोरोना के केस
वहीं राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप आवटे ने कहा कि राज्य भर में बढ़ते दैनिक तापमान के अंतर की वजह से कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है. उन्होंने कहा कि जब अधिकतम और न्यूनतम तापमान के बीच लगातार 15 डिग्री से अधिक का बड़ा अंतर होता है, तो यह वायरस को पनपने के लिए उपयुक्त वातावरण प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि इस साल जनवरी से मार्च के बीच तापमान में भारी उतार-चढ़ाव आया जिससे कोरोना वायरस के मामलो में वृद्धि देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)