(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में गिरावट, 328 नए केस, जानें- मुंबई का हाल
Mumbai Covid Update: मुंबई सर्कल ने सोमवार को सबसे अधिक 228 मामले दर्ज किए, इसके बाद पुणे सर्कल में 50 मामले, नागपुर सर्कल में 18, अकोला सर्कल में 10, लातूर सर्कल में 8 मामले दर्ज हआ .
Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में सोमवार को पिछले दिन के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नये मामले सामने आये, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,50,257 हो गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है.
आंकड़ों के अनुसार, मुंबई शहर में संक्रमण से एक की मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,460 हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 788 मामले सामने आये थे और एक की मौत हो गई थी. राज्य में सोमवार को नये मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,667 हो गई है.
मुंबई सर्कल में सबसे अधिक मामले दर्ज
स्वास्थ्य विभाग कहा कि मुंबई सर्कल में सोमवार (10 अप्रैल) को सबसे अधिक 228 पर मामले दर्ज किए. इसके बाद पुणे सर्कल में 50 मामले, नागपुर सर्कल में 18, अकोला सर्कल में 10, लातूर सर्कल में 8, और नासिक सर्कल और कोल्हापुर सर्कल में पांच-पांच मामले दर्ज किए गए. मुंबई शहर में 95 ताजा मामले और एक मौत देखी गई, जिससे संक्रमण की संख्या 11,58,060 हो गई और शहर में COVID-19 की मौत की संख्या 19,750 हो गई.
अस्पतालों में सभी को फेस मास्क लगाना अनिवार्य
इस बीच, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सोमवार को कहा कि मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों, रोगियों और आगंतुकों के लिए फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है. यह कदम सुरक्षा उपाय के तौर पर उठाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 247 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के बाद सोमवार को महाराष्ट्र में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 79,97,130 हो गई.
मुंबई जिलों में सबसे अधिक मामले
राज्य में कोविड-19 से ठीक होने की वर्तमान दर 98.12 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कुल 6,503 परीक्षण किए गए, जिससे अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या बढ़कर 8,67,10,866 हो गई है. राज्य में 4,667 सक्रिय मामलों में से, ऐसे मामलों की सबसे अधिक संख्या (1,454) मुंबई जिलों (मुंबई और मुंबई उपनगरीय) से हैं, इसके बाद ठाणे जिले में 850 और पुणे जिले में 756 सक्रिय मामले हैं.
ये भी पढ़ें: Mumbai: बुजुर्ग के परिवार को 15 साल बाद मिलेगा मुआवजा, अस्पताल की लापरवाही से हुई थी मौत