(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले, जानें- एक्टिव केस के आंकड़े
Coronavirus Update: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के नौ नए मामले सामने आये हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से कुल 11 लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से एक्टिव केस 141 हैं.
Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में शनिवार 14 जनवरी को कोरोना संक्रमण के नौ नए मामले सामने आये हैं. इस बात की जानकारी एक स्वास्थ्य अधिकारी ने दी है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 81,36,924 पर पहुंच गई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से कुल 11 लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़कर 79,88,364 हो गई है. महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस की बात करें तो वो 141 है. महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 98.17 फीसदी है. महाराष्ट्र में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 13,497 लोगों की कोरोना जांच की गई है. महाराष्ट्र में अब तक 8,60,94,076 कोरोना वायरस टेस्ट किये जा चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.16 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.
ये भी पढ़ें: Mumbai: मुंबई में इस बात को लेकर महिला डॉक्टर के साथ मारपीट, आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज