Maharashtra Corona: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, जानिए अब कितने हैं एक्टिव केस
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आये हैं. कोरोना संक्रमण से रविवार को एक भी मौत नहीं हुई है. महारष्ट्र में 161 एक्टिव मामले बचे हैं.
![Maharashtra Corona: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, जानिए अब कितने हैं एक्टिव केस maharashtra coronavirus update sunday 16 new cases active cases 161 know Fatality Maharashtra Corona: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, जानिए अब कितने हैं एक्टिव केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/02/876684b7f251d58cd0a52adcf753d2431672631181887359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 नए मामले सामने आये हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से रविवार को एक भी मौत नहीं हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक 1,48,417 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 19 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना संक्रमण से उबरने के बाद ठीक होने वालों की संख्या अब बढ़कर 79,88,101 तक पहुंच गई है. अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, राज्य में अब 161 एक्टिव मामले बचे हैं.
जानें मुंबई का हाल
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के चार नए मामलों के साथ, मुंबई में संक्रमण के मामलों की संख्या रविवार को 11,55,128 तक पहुंच गई है. एक बुलेटिन के अनुसार, नौ रोगियों की छुट्टी के बाद ठीक होने वालों की संख्या 11,35,347 तक पहुंच गई. मुंबई में शनिवार को दो मामले और शून्य मृत्यु दर्ज की गई थी. इसके साथ, शहर में अब 35 सक्रिय मामले रह गए हैं.
चीन में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. भारत में कोरोना न फैले इसको लेकर सरकार भी अब अलर्ट मोड पर काम कर रही है. महाराष्ट्र के एयरपोर्ट पर विदेश से आने वालों यात्रियों की जांच की जा रही है. 24 दिसंबर से सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर विदेशी से आने वाले यात्रियों की जांच का फैसला लिया है. हालांकि जानकारों का अनुमान है कि चीन में इस वैरिएंट के तेजी से फैलने की वजह से भारत में कोरोना की नई लहर नहीं आएगी. विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट भारतीय आबादी को कम से कम नुकसान पहुंचाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)