Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित काशीमीरा इलाके में कथित तौर पर सात साल की बेटी की हत्या के बाद आत्महत्या की कोशिश करने के मामले में एक दंपती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी है. एक अधिकारी ने बताया कि मीरा-भायंदर वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने स्टीफन ब्राको (37) और उसकी पत्नी पूनम (30) पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं-302 (हत्या), 309 (आत्महत्या की कोशिश) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.


इस वजह से लिया आत्महत्या का फैसला


उन्होंने बताया कि कर्ज के बोझ से दबे होने की वजह से दंपती ने आत्महत्या करने का फैसला किया था. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पिछले हफ्ते काशीमीरा इलाके स्थित एक होटल में कथित तौर पर बेटी अनायका को किसी पेय पदार्थ में जहर मिलाकर दिया और उसकी हत्या कर दी.


Mumbai News: मुंबई की सड़कों पर बेवजह तेज हॉर्न बजाने वालों की अब खैर नहीं, पकड़े जाने पर लगेगा इतना जुर्माना


स्वस्थ होने के बाद दंपती को किया जाएगा गिरफ्तार 


उन्होंने बताया कि बाद में दंपती ने भी जहर खा लिया जिससे महिला बेहोश गई और उसे अस्पताल ले जाया गया जबकि पुरुष मौके से फरार हो गया. अधिकारी ने बताया कि तकनीकी निगरानी के आधार पर 31 मई को ब्राको के ठिकाने का पता चला और इस समय उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि दंपती को स्वस्थ होने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra News: महाराष्ट्र ATS को मिली कामयाबी, आतंकवाद के मामले में शख्स को किश्तवाड़ से गिरफ्तार किया