Maharashtra Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. शुक्रवार को राज्य ( Maharashtra) में कोरोना के कुल 2 हजार 68 नए मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 21 हजार 159 हो गई है. इसके अलावा, बीते 24 घंटे में कोविड से 15 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या  1 लाख 43 हजार 547 हो गई है.


मुंबई में 202 नए मामले पाए गए
वहीं राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां 202 नए मामले पाए गए ओर 1 मरीज की मौत हुई. वहीं इस दौरान 365 मरीज ठीक हुए. इसके अलावा अब मुंबई में 1760 के एक्टिव हैं.  मुंबई में रिकवरी रेट फिलहाल 98% है और केस डबलिंग रेट 2627 दिन हो गया है. वहीं 11 से 17 फरवरी के दरम्यान ग्रोथ रेट 0.03% हो गया है.


BMC के अनुसार मुंबई में अब तक 10 लाख 33 हजार 862 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, वहीं फिलहाल कुल 838 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं जिसमें से 422 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.



मुंबई सर्कल के तहत इन जगहों पर आए 403 नए मामले


मुंबई सर्कल के तहत एमसीजीएम, ठाणे, टीएमसी, नवी मुंबई, केडीएमसी, उल्हासनगर एमसी, भिवंडी निजामपुर एमसी, मीरा भयंदर एमसी, पालघर, वसई विरार एमसी, रायगढ़, पनवेल एमसी में 403 नए मामले दर्ज किए.वहीं नासिक सर्कल यानी नासिक, नासिक एमसी, मालेगांव एमसी, अहमदनगर, अहमदनगर एमसी, धुले, धुले एमसी, जलगांव, जलगांव एमसी, नंदुरबार में  397 मामले पाए गए. इसके अलावा पुणे सर्कल- पुणे, पीएमसी, पीसीएमसी, सोलापुर, सोलापुर एमसी, सतारा में 654 नए मामले रिपोर्ट किए गए.


मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर पड़ी काफी कमजोर


ये आंकड़े दिखातें हैं कि शहर में कोरोना की तीसरी लहर अब काफी कमजोर हो गई है. नॉर्थ (दादर) और बी जैसे वार्डों में शुक्रवार को कोई मामला नहीं देखा गया. वहीं वार्ड बी (डोंगरी) पिछले तीन दिनों से शून्य मामले दर्ज कर रहा है. जी नॉर्थ वार्ड, जिसमें धारावी भी शामिल है वहां  शुक्रवार को तीसरी लहर में पहली बार एक दिन में एक भी नया मामला सामने नहीं आया.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज Petrol-Diesel पर कितने रुपये बढ़े, यहां जानिए


Bird Flu in Maharashtra: बर्ड फ्लू के खतरे के चलते ठाणे में 15,600 चूजों को मारा गया, H5N1 की हुई थी पुष्टि