Maharashtra covid-19 News: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,444 नये मामले सामने आये, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 77,05,969 हो गयी है. नये संक्रमितों में पांच ओमीक्रोन के मामले हैं. विभाग से प्राप्त आंकड़ों में कहा गया है कि राज्य में 50 लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,42,572 हो गयी है.



ओमिक्रोन के मिले 5 मामले
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामलों में पांच मामले ओमीक्रोन से संक्रमण के हैं जिसके बाद इस घातक स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या 3130 हो गयी है. रविवार को कुल 39,015 लोग ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 73,31,806 हो गयी है. विभाग ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 2,27,711 है और ओमीक्रोन के अब तक 3,130 मामले सामने आए हैं.

मुंबई में मिले हैं 1,160 नए कोरोना केस
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी किए गए स्वास्थय बुलेटिन में देश की आर्थिक राजधानी  मुंबई शहर में 1,160 मामले नए कोविड-19 मामले दर्ज हुए और वहीं इस दौरान 10 मरीजों की मौत हुई है. जबकि कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,44,712 हो गई और मरने वालों की संख्या 16,612 हो गई है. इसके साथ ही नासिक में 2,292, पुणे में 8,518, कोल्हापुर में 1,168 मामले, औरंगाबाद में 976, लातूर में 1,041, अकोला में 1,121, नागपुर में 4,527 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं राज्य में अब तक 7,45,02,688 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


Mumbai Corona Update: मुंबई में थम रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में इतने संक्रमित मरीज मिले