Maharashtra Coronavirus Cases Update: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के आंकड़े फिर से डरा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक आज महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों के 2,946 नए मामले सामने आए. वहीं, कोरोना से दो मरीजों की मौत भी हुई है. इसके अलाव 1,432 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 16,370 हो गई है. 


महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मुंबई में दर्ज किए गए हैं. यहां कोरोना के 10,889 सक्रिय मामले सामने आए हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर ठाणे में यह संख्या 2,805 है. तीसरे नंबर पर पुणे में 1,128 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं. वहीं, पालघर में 446, रायगढ़ में 530, रत्नागिरि में 21, सिंधुदुर्ग में 25, सतारा में 16, सांगली में 15 और कोल्हापुर में 5 एक्टिव केस हैं. 



देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से


वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश में शनिवार (11 जून) को कोरोना संक्रमितों के 8,582 नए मामले सामने आए. शनिवार को देश में सबसे ज्यादा 2,922 कोरोना संक्रमित महाराष्ट्र से ही मिले. वहीं शनिवार को केरल में 2,471 और दिल्ली में 795 नए मामले सामने आए. शनिवार को देश में सक्रिय कोरोना मरीजो की संख्या 43,128 रही.


यह भी पढ़ें- Malaria Rise In Mumbai: मुंबई में बढ़ रहे मलेरिया के मामले, बीएमसी ने सावधानी बरतने की दी सलाह


देश में अब तक चार करोड़ 32 लाख लोग हो चुके हैं संक्रमित


शनिवार को देश में कुल तीन लाख 16 हजार कोविड टेस्ट किए गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक भारत में चार करोड़ 32 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं. केंद्र के साथ-साथ सभी राज्य सरकारों की ओर से भी लगातार कोरोना के प्रति सजग रहने और इससे बचाव करने के दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. वहीं, एक बार फिर चेहरे पर मास्क लगाना जरूरी बताया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Mumbai Crime News: NCB ने वाटर प्यूरीफायर के अदंर छिपाया गया 4.88 किलोग्राम चरस किया जब्त, दो गिरफ्तार