Maharashtra Corona Update: देश में कोरोना संक्रमण और नए वेरिएंट ओमिक्रोन की रफ्तार काफी तेज हो गई हैं. वहीं इस समय सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है. यहां हर दिन केस में दोगुनी तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो महाराष्ट्र में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. ये आंकडे काफी डराने वाले हैं. वहीं महाराष्ट्र का मुंबई शहर कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है.
महाराष्ट्र में कोरोना के आंकड़े
- पिछले 24 घंटे में आए नए मामले- 36 हजार 265
- पिछले 24 घंटे में कोरोना से मौतें- 13
- स्वस्थ हुए लोगों की संख्या- 8 हजार 9 सौ 7
- राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या- 1 लाख 14 हजार 847
- राज्य में कुल मामले आए- 67 लाख 93 हजार 297
- अब तक कुल ठीक हुए- 65 लाख 33 हजार 154
- कुल मौतें- 1 लाख 41 हजार 594
- अब तक हुए टेस्ट- 6 करोड़ 99 लाख 47 हजार 436
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले सबसे ज्यादा
वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अकेले मुबंई में पिछले 24 घंटे के दौरान 20,181 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल मुंबई में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 79 हजार से ज्यादा हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में पिछले चार दिनों में विभिन्न अस्पतालों के 338 रेजिडेंट डॉक्टरों कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. महाराष्ट्र कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित राज्यों की लिस्ट में भी सबसे ऊपर है. यहां पिछले 24 घंटे में ओमिक्रोन के 79 मामले सामने आए हैं. अकले मुंबई में 57 ओमिक्रोन के केस दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद राज्य में नए वेरिएंट से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 876 हो गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू लागू
वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते कई प्रतिबंध भी लगा दिए हैं. जिनके तहत शादी-समारोह और अन्य धार्मिक आयोजनों में केवल 50 लोग शामिल हो सकते हैं. वहीं 20 लोग अंत्येष्टि में शामिल हो सकते हैं.रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लागू किया गया है. खंडाला, लोनावला और हिल स्टेशनों के होटल, बंगला और रिजॉर्ट्स के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है. जिन जगहों पर ज्यादा टूरिस्ट आते हैं, जैसे बीच या खुला मैदान, वहां धारा 144 लगाई गई है.
ये भी पढ़ें
Delhi Omicron Update: महाराष्ट्र और दिल्ली में आज फिर आए ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले, देश में आंकड़ा तीन हजार के पार