Maharashtra Corona Guidelines: क्या महाराष्ट्र में खत्म हो जाएगा मास्क पहनने का नियम? डिप्टी सीएम ने दिया ये बयान
Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, ' सरकार ने कुछ नियमों में ढील दी है. आने वाले दिनों में और भी ढील दी जाएगी.'
Maharashtra Covid Guidelines: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा है कि राज्य सरकार ने बीते दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In Mahahrashtra)के नियंत्रण और प्रबंधन के बीच प्रतिबंधों में ढील दी है, लेकिन लोग अभी भी मास्क पहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें. कोल्हापुर में टोपे ने यह भी कहा कि फिलहाल और अधिक प्रतिबंधों की आवश्यकता नहीं है.
राजेश टोपे ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार ने पिछले कुछ हफ्तों में कई नियमों में ढील दी है. आने वाले दिनों में और भी ढील दी जाएगी. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लोग मास्क पहनना बंद कर दें.'
महाराष्ट्र में मास्क हटाने पर कोई चर्चा नहीं- स्वास्थ्य मंत्री
कुछ देशों में मास्क से प्रतिबंध हटाने से जुड़े सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने गुरुवार को कहा- “कुछ पश्चिमी देशों द्वारा मास्क हटाने के निर्णय पर साइंटफिर रिसर्च की जरूरत है. महाराष्ट्र में फेस मास्क ना लगाने पर कोई चर्चा नहीं हुई.
उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र सरकार के टास्क फोर्स के संपर्क में है. फिलहाल और प्रतिबंध लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रोजाना दर्ज किए जाने वाले मामलों में गिरावट आ रही है..
वहीं बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि राज्य में कोविड मामलों में कमी आने लगी है और उन्हें उम्मीद है कि मार्च के दूसरे या तीसरे हफ्ते तक महामारी की तीसरी लहर का असर खत्म हो सकता है.
महाराष्ट्र में आए 6248 नए मामले
दूसरी ओर गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 6248 नये मामले सामने आये जो एक दिन पहले के मुकाबले 894 केस कम है. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 78 लाख 29 हजार 633 हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समयावधि में कोविड के कारण 45 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1 लाख 43 हजार 292 हो गयी है.
Mumbai Police: सोशल मीडिया पर पत्रकार को धमकाना पड़ा महंगा, पुलिस ने आरोपी को भोपाल से गिरफ्तार किया