Maharashtra Covid Task Force: कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स ने अहम निर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि अगले 15 दिनों तक लोगों को अधिक ध्यान रखना होगा. टास्क फोर्स ने सलाह दी है कि जो मरीज बुखार, सर्दी और खांसी से पीढ़ित हैं, उनके कोविड की जांच करनी जरूरी है. कोविड टास्क फोर्स की बैठक 2 जनवरी को हुई थी. बैठक में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर अहम फैसले लिए गए. कोरोना से संक्रमित होने पर पांच दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा.
हाई रिस्क मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश
निर्देश में ये कहा गया है कि होम आइसोलेशन के दौरान ऐसे कमरे में रहना है जहां पर ताजी हवा आती हो. दूसरों को संक्रमित होने से बचाने के लिए मास्क का उपयोग करने की सलाह दी गई है. वरिष्ठ नागरिकों या घर पर उच्च जोखिम वाले लोगों द्वारा मास्क के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं. हाई रिस्क व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती करना होगा. टास्क फोर्स जल्द ही नए कोरोना वैरिएंट की पृष्ठभूमि में दवा के संबंध में क्लिनिकल प्रोटोकॉल की घोषणा करेगी. इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वो सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के अफवाहों पर भरोसा न करें.
महाराष्ट्र में कोरोना के 146 नए केस
महाराष्ट्र में शुक्रवार (5 जनवरी) में कोरोना संक्रमण के 146 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, इलाज के बाद एक दिन में 129 मरीजों को डिसचार्ज किया गया. राज्य में कोरोना के वेरिएंट जेएन.1 का एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है. अब तक 110 जेएन.1 वेरिएंट के मरीज राज्य में मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या पूरे राज्य में 914 है. राजधानी मुंबई में कोविड संक्रमण के 31 नए मामले दर्ज किए गए हैं. 15 मरीजों को शहर में इलाज के बाद अस्पताल में डिसचार्ज कर दिया गया.
Maharashtra: बीजेपी विधायक सुनील कांबले ने पुलिसकर्मी को मारा थप्पड़, मंच पर मौजूद थे अजित पवार