Maharashtra Covid update: 24 घंटे में कोरोना के 25425 नए मामले, 42 की मौत और 36708 हुए डिस्चार्ज
Maharashtra Covid Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 72 मामले पाए गए और राज्य में पॉजिटिविटी रेट फिलहाल 10.31 फीसदी है.
Maharashtra Covid-19 News: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 हजार 425 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बीते 24 घंटे में राज्य में 36 हजार 708 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं वहीं राज्य में 42 मरीजों की कोविड की चपेट में आने से मौत हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि ग्रेटर मुंबई नगर निगम में 1015, नवी मुंबई में 13, कल्याण-डोंबिवली नगर निगम में 11, उल्हासनगर नगर निगम में 3 नए मामले पाए गए.
अब तक 76 लाख 30 हजार 606 मामले पॉजिटिव
इस समयावधि में राज्य में ओमिक्रॉन के 72 नए मामले रिपोर्ट किए गए. इसमें पुणे में 33, औरंगाबाद में 19, मुंबई और ओसमानाबाद में 5-5, ठाणे में 3, यवतमाल और अहमदनगर में 2-2 , नागपुर, पुणे ग्रामीण और लातूर में 1-1 मामले शामिल हैं.
राज्य में फिलहाल 10.31 फीसदी पॉजिटिविटी रेट है और अभी तक 7 करोड़ 40 लाख 12 हजार 958 सैंपल्स की जांच की गई है जिसमें से अब तक 76 लाख 30 हजार 606 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.
3259 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन
राज्य में अब तक 71 हजार 97 हजार 1 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. राज्य में फिलहाल 15 लाख 31 हजार 108 होम क्वारंटीन हैं और 3259 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटीन हैं. राज्य में फिलहाल 2 लाख 87 हजार 398 केस एक्टिव हैं.
राज्य में टीकाकरण की बात करें तो अब तक 14 करोड़ 72 लाख 87 हजार 122 खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें से 3 लाख 28 हजार 337 खुराक गुरुवार को दी गई.
बता दें गुरुवार को ही महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण भी कोविड संक्रमित पाए गए. उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने और जांच कराने की अपील की है.
Mumbai Corona Update: मुंबई में 1500 से भी कम आए कोरोना केस, यहां जानें ताजा आंकड़ा
Maharashtra: महाराष्ट्र के PWD मंत्री अशोक चव्हाण हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटाइन