Mumbai Crime News: मुंबई में वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़, उज्बेक महिलाओं का रेस्क्यू, चार आरोपी गिरफ्तार
Mumbai Racket Busted: अपराध शाखा के प्रवर्तन प्रकोष्ठ ने गुप्त जानकारी के आधार पर सोमवार शाम अंधेरी पूर्व के एक होटल पर छापा मारा. इस दौरान उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं का रेस्क्यू किया गया.
Mumbai News: मुंबई पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) ने एक वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उज्बेक की दो महिलाओं को उपनगरीय अंधेरी के एक होटल से छुड़ाया और गिरोह में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
महिलाओं के पासपोर्ट कर रखा था जब्त
उन्होंने मंगलवार को बताया कि अपराध शाखा के प्रवर्तन प्रकोष्ठ ने गुप्त जानकारी के आधार पर सोमवार शाम अंधेरी पूर्व के एक होटल पर छापा मारा. इस दौरान उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं का रेस्क्यू किया गया. अधिकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने दोनों उज्बेक महिलाओं को भारतीय नागरिक के तौर पर पेश करने के लिए उनके फर्जी आधार कार्ड बनवाए गए थे. अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने दोनों महिलाओं के पासपोर्ट भी ले लिए थे और उन्हें लौटाने के लिए दो लाख रुपये की मांग की थी.
सोशल के जरिए चल रहा देह व्यापार
गौरतलब है कि तकनीक के इस दौर में सेक्स का धंधा भी हाईटेक हो गया है. व्हाट्सएप पर सेक्स व्यापार से जुड़े कई ऐसे ग्रुप तक बने हुए हैं, जहां जरूरत के मुताबिक लड़कियों की सप्लाई का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. इसके अलावा एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर हाई प्रोफाइल कॉल गर्ल्स और खुशनुमा समय बिताने के लिए खूबसूरत और मॉडर्न युवतियां ऑनलाइन उपलब्ध कराने का धंधा भी तेजी से चल रहा है.
विदेशों से ऑन डिमांड मंगवाई जाती है लड़कियां
ऐसे नहीं है कि ये गिरोह सिर्फ भारत की लड़कियाँ ही सप्लाई करते हो, बल्कि दूसरे देशों से भी बाकायदा ऑन डिमांड लड़कियां सप्लाई की जाती है. इसके लिए उन्हें मोटी रकम अदा की जाती है. बताया जाता है कि सेक्स बाजार में सबसे ज्यादा डिमांड रूसी, उज्बेकिस्तानी और यूक्रेन की गोरी लड़कियों की है. ये लड़कियां यहां आने के बाद किसी छोटे-मोटे ग्राहक को सप्लाई नहीं की जाती है, बल्कि देश के पांच सितारा होटलों में ये लड़कियां रईसों का बिस्तर गर्म करती हैं. बदले में वह इतनी ज्यादा रकम लेकर अपने देश लौटती हैं कि उनके घर की जरूरतें बआसानी पूरी हो जाती हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: 'देवेंद्र फडणवीस को CM बनना चाहिए लेकिन...', बावनकुले के बयान से महाराष्ट्र की सियासत में खलबली