Maharashtra News: महाराष्ट्र के भांडुप इलाके में 5 साल की बच्ची के अपहरण मामला सामने आया है. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर बच्ची को बचा लिया है. इसके साथ ही अपहरण मामले में पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. उन्हें 28 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार बच्ची का अपहरण बेचने के इरादे से किया गया था. 


बच्ची को बेचने के इरादे से किया था अपहरण
पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई चारों महिलाओं में से दो महिलाएं सीधे तौर पर बच्ची के अपहरण में शामिल थी. उनकी ठाणे शहर से सटे बालकुम इलाके से गिरफ्तारी की गई. वहीं बच्ची को उनके चंगुल से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. अपहरणकर्ताओं ने बच्ची को बेचने के लिए उसका अपहरण किया था. दो महिलाओं ने बच्ची को अपने पास रखा था.


गुब्बारे खरीदने के लिए गई थी बच्ची
घटना बीते रविवार की है. बच्ची होली मनाने के लिए गुब्बारे खरीदने के लिए घर से निकली थी, इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने उसका अपहरण कर लिया. देर शाम तक बच्ची घर नहीं पहुंची तो उसके माता-पिता ने आस-पड़ोस में बच्ची को तलाश किया. लेकिन बच्ची उन्हें कही नहीं मिली. काफी तलाश के दौरान उपनगरीय भांडुप इलाके में कुछ स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने बच्ची को 2 महिलाओं के साथ एक ऑटो-रिक्शा में जाते हुए देखा था. जिसमें से एक महिला उसी इलाके के रहने वाली थी. जिसकी पहचान खुशबू गुप्ता के रूप में हुई.


ठाणे में 9 साल के बच्चे की फिरौती के लिए हत्या
वहीं महाराष्ट्र के ठाणे जिले से 23 लाख रुपए की फिरौती के चक्कर में 9 साल के बच्चे को मौत के घाट उतारने का मामला भी सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुसार आरोपी अपना घर बनाने के लिए 23 लाख रूपए की फिरौती मांगी थी.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: शिवसेना उद्धव गुट आज करेगी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा, संजय राउत ने कही ये बात