Maharashtra Crime News: पार्किंग विवाद को लेकर ऑटो रिक्शा चालक के ऊपर धारदार हथियार से हमला, मौत
मुंबई के उपनगरीय गोवंडी में पार्किंग के मुद्दे पर बहस के बाद एक ऑटो रिक्शा चालक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया.
Maharashtra Crime News: मुंबई(Mumbai) के उपनगरीय गोवंडी(Govandi) में पार्किंग के मुद्दे पर बहस के बाद एक ऑटो रिक्शा चालक की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान सलीम बेग (30) के रूप में हुई है, जिसकी शनिवार को हत्या कर दी गई थी.
वाहन पार्किंग को लेकर हुआ था झड़प
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि शाकिर महबूब शेख उर्फ खत्री (29), सद्दाम फिरदौस इसरार खान उर्फ बेल, सिद्धांत प्रकाश घाडगे (22) और सादिक मुल्ला (25) इस अपराध में शामिल थे.पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया. बताया जाता है कि इससे पहले भी आए दिन सलीम और आरोपियों के बीच वाहन पार्किंग को लेकर झड़प होती रहती थी.
मौका देख आरोपियों ने की सलीम की हत्या
अधिकारी के अनुसार, "वाहन पार्क करने को लेकर आरोपियों और सलीम के बीच हाल ही में तीखी बहस हुई थी. इससे गुस्साए आरोपियों ने सलीम को मारने की योजना बनाई और चाकू से उसकी हत्या कर दी.आरोपी काफी मनबढ़, थे. आए दिन किसी न किसी से झगड़ा करते रहते थे. मौके का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने सलीम के ऊपर ताबड़-तोड़ धार दार हथियार से हमला कर दिया. हमले के बाद सलीम बुरी तरह जख्मी हो गया. खून से लथपथ सलीम की मौके पर मौत हो गई. अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या), 120-बी (साजिश) व 34 (सामान्य इरादा) के तहत गिरफ्तार किया गया है और मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े-
Mumbai News: मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के दो पुलिसकर्मी 4.97 लाख रुपये की नकदी के साथ गिरफ्तार