Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले की पुलिस ने लूट की झूठी कहानी गढ़ने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दरअसल एक टैंपो चालक ने पुलिस को बताया था कि मुंबई (Mumbai) के नवी मुंबई (Navi Mumbai) और भांडुप (Bhandup) के बीच 10 लाख रुपये से अधिक की कीमत के पंखों से लदे उसके टैंपो को लूट लिया गया. हालांकि जांच में पता चला कि उसने पंखों का स्टॉक अपने पास रख लिया था.
ठाणे पुलिस आयुक्तालय (Thane Police Commissionerate) में अपराध इकाई- I के वरिष्ठ निरीक्षक अनिल देशमुख ने बताया ठाणे जिले के भिवंडी से 30 साल के इश्तियाक अहमद अरशद अली अंसारी और उसके सहयोगी 23 साल के तस्मीम अखलाक अहमद शेख को बुधवार को गिरफ्तार कर उपनगरीय भांडुप से टेंपो के साथ-साथ पंखे का स्टॉक बरामद कर लिया गया है. तीस मार्च को नवी मुंबई के वाशी में एक टेंपो में डिलीवरी के लिए पंखों का स्टॉक लादा गया था.
हालांकि टेंपो के चालक ने बाद में मुंब्रा पुलिस से शिकायत की कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें रास्ते में रोककर पंखों से लदे वाहन को लूट लिया. अधिकारी ने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने चालक को गिरफ्तार कर लिया और 10,06,848 रुपये मूल्य के पंखे के साथ ही 11.60 लाख रुपये की कीमत का टैंपो बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai News: मुंबई पुलिस ने वाहन निर्माताओं के साथ की बैठक, हॉर्न की आवाज कम रखने की अपील की