Maharashtra Crime News: मुंबई (Mumbai) में केन्या (Kenya) के रहने वाले शख्स ने आठ लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. वहीं अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच कर रही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) का इस मामले को लेकर कहना है कि आरोपी को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हैं. इस हमले में लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की शाम को दक्षिण मुंबई में टाटा गार्डन (Tata Garden) और पारसी वेल (Parsi Well) के पास हुई.


पुलिस ने कहा, "50 साल के हमलावर केन्याई नागरिक जॉन को उसी दिन आजाद मैदान पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं आठ घायलों को दक्षिण मुंबई के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारी ने बताया कि अब तक की गई जांच में यह पता चला है कि आरोपी को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याएं हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपना बयान बदल दिया और भगवान के बारे में भी बात की.


पुलिस हिरासत में भेजा गया हमलावार


उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि क्या हमले में कोई आतंकी पहलू शामिल था, लेकिन जांच के दौरान यह संभावना नहीं निकली. पुलिस के मुताबिक जो लोग आरोपी को जानते हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी को सोमवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra: हाई कोर्ट की आम नागरिकों को हिदायत- सरकारी अधिकारियों से गलत व्यवहार ना करें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के लिए मुंबई 'जिम्मेदार', एक्सपर्ट्स ने दी यह चेतावनी