Mumbai Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) की खार पुलिस (Khar Police Station) ने साल 2014 से एक युवती का कथित रूप से पीछा करने के आरोप में लोनावाला (Lonavala) के रहने वाले 27 साल के युवक को गिरफ्तार किया है. युवती के मुताबिक इस हफ्ते की शुरुआत में आरोपी ने उसके वर्क प्लेस पर दो बार पीछा किया और जबरदस्ती गले लगा लिया, जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी युवक कॉलेज में युवती का क्लासमेट था. पुलिस ने युवती की शिकायत के बाद 1 जून को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके साथ लोनावाला के एक कॉलेज में पढ़ता था, जहां से उसने भी 2014 में ग्रेजुएशन किया था. तब भी युवक ने दोस्ती करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने नजरअंदाज कर दिया था. ग्रेजुएशन के बाद युवक ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया. यही नहीं युवक दो बार महाराष्ट्र के दूसरे जिले में स्थित उसके बंगले पर पहुंच गया था, जिसपर उसने चेतावनी दी थी. इसके बाद युवक ने पीछा करना बंद कर दिया.
युवती के ऑफिस पहुंच गया आरोपी
फिर 7 साल के बाद युवती अपने घर से बाहर चली गई और मुंबई में किराए पर रहने लगी. इस बीच आरोपी ने उसके रहने की जगह और वर्क प्लेस के बारे में पता कर लिया और पीछा करना शुरू कर दिया. 22 मई को युवक खार में उसके ऑफिस पहुंच गया और बातचीत करने की कोशिश की. शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने युवक को जाने के लिए कहा, लेकिन वह शाम तक वहीं रहा और जब वह घर लौट रही थी तो उसके पास आ गया. इसक बाद युवती घबराबकरऑटो रिक्शा में वहां से चली गई.
30 मई को युवक ने पकड़ लिया हाथ
इसके बाद आरोपी युवक ने इसके बाद 30 मई को कार्यालय में उससे मिलने की कोशिश की और इस बार उसने हाथ पकड़ लिया और गले लगा लिया. इसके बाद युवती ने अपने दोस्त को फोन किया, साथ ही खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एक जून को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी खार रेलवे स्टेशन पर है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि युवक को एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश करने के बाद पुलिस हिरासत और फिर बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai Schools New: 12-14 साल के कम बच्चों को लगी कोरोना वैक्सीन, नए सत्र को लेकर स्कूलों में टेंशन