Maharashtra Crime News: ठाणे में रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, आरोपी पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
Maharashtra Crime News: भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दत्ता बोराटे ने बताया कि पुलिस के एक दल ने रात को गश्त के दौरान वाडपे और सोनाले गांवों के बीच एक संदिग्ध रिक्शा देखा था.
![Maharashtra Crime News: ठाणे में रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, आरोपी पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले Maharashtra Crime News: rickshaw puller attack on policeman with knife in Bhiwandi in thane Maharashtra Crime News: ठाणे में रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी पर चाकू से किया हमला, आरोपी पर दर्ज हैं कई आपराधिक मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/03/855c1333a083d9dd872b3f0d488f4b40_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी (Bhiwandi) में एक रिक्शा चालक ने पुलिसकर्मी पर चाकू से कथित तौर पर हमला कर दिया. फिलहाल हमले में घायल पुलिसकर्मी का एक अस्पताल में इलाज चल रहा है, वहीं आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह घटना मंगलवार और बुधवार की रात की है. आरोपी की पहचान 53 साल के उमर मुनीर शेख के तौर पर की गई है और उसपर पहले के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.
भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर दत्ता बोराटे ने बताया कि पुलिस के एक दल ने रात को गश्त के दौरान वाडपे और सोनाले गांवों के बीच एक संदिग्ध रिक्शा देखा. पुलिस ने रिक्शे का पीछा किया और उसे एक गांव के समीप रोक दिया, जब पुलिसकर्मियों ने रिक्शा चालक से पूछताछ की तो उसने अचानक पुलिस नाइक रंजीत पाल्वे के सिर पर चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि इसके बाद दूसरे पुलिसकर्मियों ने उसे काबू में करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
चोरी का था रिक्शा
दत्ता बोराटे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को बुधवार को स्थानीय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उसे 12 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के पास से एक पिस्तौल बरामद की है. उसके खिलाफ कल्याण-डोम्बिवली क्षेत्र में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जो रिक्शा वह चला रहा था, वह भी चोरी का है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)