Palghar Kidnap Conspiracy Case: महाराष्ट्र के पालघर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. ये ऐसी खबर है जिसपर आपको जल्दी नहीं होगा, पर ऐसा हुआ है. महाराष्ट्र के पालघर जिले के 20 वर्षीय युवक को पिता से पैसे निकलवाने के लिए अपने अपहरण का नाटक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. वालिव पुलिस को वसई में फादरवाड़ी इलाके के निवासी एक व्यक्ति की ओर से शिकायत मिली थी कि उसका बेटा सात दिसंबर को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. पुलिस ने आठ दिसंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जब मामले की जांच कर रही थी तो शिकायतकर्ता के पास उसके बेटे का फोन कॉल आया कि तीन व्यक्तियों ने उसका अपहरण कर लिया है और वे 30 हजार रुपये फिरौती मांग रहे हैं तथा फिरौती नहीं मिलने पर वे उसे जान से मार देंगे.
बेटे ने पिता को भेजा क्यूआर कोड
उन्होंने कहा कि युवक ने पैसों के भुगतान के लिए पिता को एक ‘क्यूआर कोड’ भी भेजा. अधिकारी ने बताया कि चार पुलिस टीम गठित की गईं, जिन्होंने वसई, विरार, नालससोपोरा और अन्य स्थानों पर युवक की तलाश की. उन्होंने बताया कि कुछ सुराग मिलने के बाद युवक के वसई फाटा में होने का शनिवार को पता चला. अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उन्हें पता चला कि वह अपने पिता से पैसे लेना चाहता था, लेकिन पिता ने इनकार कर दिया था, इसलिए उसने पिता से पैसे निकलवाने के लिए अपने अपहरण की कहानी गढ़ी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.