TISS के छात्र का शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने कहा- रैगिंग नहीं हुई, पोस्टमॉर्टम का इंतजार
Maharashtra Crime News: मृतक छात्र का नाम अनुराग जायसवाल है, उसका शव जिस अपार्टमेंट में मिला है वहां वो किराए पर रह रहा था. सूत्रों ने बताया कि वो बीती रात वाशी में दोस्तों के साथ पार्टी में गया था.
Student Dead Body Found In Apartment: देश के प्रतिष्ठित टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) में छात्र की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने कई छात्रों के बयान दर्ज किए हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने कई छात्रों से पूछताछ की है. पुलिस ने कहा कि उन्हें पता चला कि रैंगिग वाली कोई बात सामने नहीं आई है. पुलिस ने रैगिंग का खंडन किया है.
पार्टी में गए थे 125 छात्र- पुलिस
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, हमने कई जूनियर और सीनियर विद्यार्थियों के बयान दर्ज किए. इसके बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि अनुराग के साथ रैगिंग नहीं हुई थी. जांच में यह भी पता चला कि नवी मुंबई के वाशी के पाम बीच पर स्थित एक रोर लाउंज नाम के होटल में बीती रात पार्टी थी जिस पार्टी में 125 विद्यार्थी गए थे.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से सामने आएगा सच
पुलिस ने बताया कि मौत के कारण का भी पता नहीं चला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह नहीं पता चल पाएगी. पुलिस ने बताया कि अब तक की पूछताछ में पता चला कि अनुराग ने कुछ ज्यादा ही शराब पी रखी थी और उसकी डगमगाती हालत देखकर बारटेंडर ने भी उसे शराब देने से मना कर दिया था.
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद अनुराग अपने दोस्तों से शराब छीन छीनकर पीने लगा था. पुलिस को फिलहाल यह नहीं पता की अनुराग ने कितनी शराब पी थी? बहरहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
मुंबई पुलिस ने कहा कि छात्र के परिजन के यहां आने के बाद राजवाड़ी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. बता दें कि अनुराग का परिवार लखनऊ में रहता है और उसके पिता अनूप जायसवाल मुंबई आने के लिए निकल गए हैं, जो देर रात मुंबई पहुंचेंगे.
Mumbai: दही हांडी के मौके पर दिखेगा 'अफजल खान के वध' का दृश्य, किसने लगाया पोस्टर?