Maharashtra : गैस एजेंसी में हुआ सिलेंडर विस्फोट, चार कर्मचारी झुलसे, अस्पताल में चल रहा है इलाज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा में आवासीय क्वार्टर में रखे एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक गैस आपूर्ति एजेंसी के चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. रविवार के रात को घटना हुई है.
Thane News: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे जिले (Thane District)के कलवा में आवासीय क्वार्टर (residential quarters) में रखे एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक गैस आपूर्ति एजेंसी के चार कर्मचारी (Staff) गंभीर रूप से झुलस गए. ठाणे नगर निगम (TMC) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (RDMC) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना रविवार आधी रात को हुई.
शिवाजी अस्पताल में चल रहा है इलाज
अविनाश सावंत ने कहा, "चारों कर्मचारी 80 से 90 प्रतिशत तक झुलस गए हैं. इन घायलों को कलवा के सरकारी शिवाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कर्मचारियों के आवासीय क्वार्टर शिव शक्ति नगर क्षेत्र में गैस एजेंसी के कार्यालय के पास स्थित हैं. दमकल विभाग के कर्मचारी और आरडीएमसी का एक दल रविवार आधी रात को मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिसमें सत्यम यादव (20), अनुराग सिंह (29), रोहित यादव (20) और गणेश गुप्ता (19) हादसे में झुलस गए. विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है."
रविवार को हुआ था आगरा में हादसा
आपको बता दें कि घटना रविवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर कलवा के शिव शक्ति नगर स्थित भारत गैस एजेंसी के कार्यालय में हुई. मामले में आगे की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. गौरतलब है कि आगरा (Agra) के इरादतनगर (Iradtnagar) इलाके में स्थित गैस एजेंसी (gas agency) में रविवार दोपहर को सिलेंडर फटने से (cylinder burst) एक 'हॉकर' (एजेंसी से सिलेंडर को घरों में वितरित करने वाला) की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-