Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में आए 15 हजार से भी कम कोरोना केस, यहां जानें ताजा आंकड़ा
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज कर की जा रही है. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 15 हजार से भी कम मामले सामने आए.
Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज कर की जा रही है. बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 15 हजार से भी कम मामले सामने आए. राज्य में मंगलवार को कोरोना के 14,372 नए मामले सामने आए और 94 मरीजों की मौत हुई.
इसे लेकर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मंगलवार को संक्रमण के 14,372 नए मामले सामने आए. विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड से 94 मरीजों की मौत हो गई जबकि एक दिन पहले महामारी से 39 मरीजों की मौत हुई थी. राज्य में अब तक कोरोना के 77,35,481 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,42,705 मरीजों की मौत हो चुकी है.
मुंबई कोरोना अपडेट
मुंबई में मंगलवार को 803 नए मामले रिपोर्ट किए गए जिसमें से 152 लोगों को भर्ती कराया गया और 31 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. नए मामले रिपोर्ट किए जाने के बाद कुल मामलों की संख्या 10 लाख 47 हजार 393 हो गई है. बताया गया कि नए मामलों में से 650 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं. इसके अलावा मुंबई में कुल 2036 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 897 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
ठाणे कोरोना अपडेट
ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 683 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 7,03,250 हो गई, जबकि 10 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 11,795 पर पहुंच गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये मामले मंगलवार को सामने आए. जिले में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है.
पुणे कोरोना अपडेट
पुणे में अब भी राज्य में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पुणे जिले में मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 3,994 नए कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण चार लोगों की मौतें भी हुई है. वहीं अब तक कोरोना के 1.41 मामले रिकॉर्ड किए जा चुके हैं, जिनमें से 1.33 मिलियन ठीक हो चुके हैं और 20,328 मौतें हुई है और 59,204 कोरोना के सक्रिय मामले हैं.
यह भी पढ़ें
Mumbai Night Curfew: मुंबई में नाइट कफ्यू को लेकर जारी हुआ ये आदेश, रेस्टोरेंट और थियेटर पर भी फैसला
Nitesh Rane: बीजेपी विधायक नितेश राणे को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका