Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार के सूचना और जनसम्पर्क निदेशालय के डिप्टी-डायरेक्टर दयानंद कांबले ने ट्विटर पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को उन्होंने अपने ट्विटर अकॉउंट से शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, "फोटो में हस्तियों को पहचानिये...! इस तस्वीर के शेयर किये जाने के बाद सभी लोग इस तस्वीर में दिखाई दे रहे हस्तियों को पहचानने में लग गए हैं.


फोटो में कौन-कौन हस्तियां हैं?
हम आपको बता दें, इस तस्वीर में कई सारी बड़ी हस्तियां मौजूद हैं. इस तस्वीर में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी नजर आ रही हैं. इंदिरा गांधी एक भारतीय राजनीतिज्ञ और राजनेता थीं. इंदिरा गांधी भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू की बेटी थीं. इंदिरा गांधी को विश्व स्तर पर कई विश्वविद्यालयों द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया था. इंदिरा गांधी स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से शामिल थीं. बचपन में, उन्होंने असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की मदद करने के लिए 'बाल चरखा संघ' और 1930 में बच्चों की 'वानर सेना' की स्थापना की थी. 


इस तस्वीर में इंदिरा गांधी के अलावा...
इस तस्वीर में इंदिरा गांधी के अलावा मशहूर बॉलीवुड कलाकार दिलीप कुमार, रामानंद सागर, देश की कोकिला कही जाने वालीं और अपनी मधुर आवाज से सभी को दीवाना बनाने वालीं मशहूर सिंगर लता मंगेशकर, जाने-माने बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना, फिरोज खान, मनोज कुमार, रणधीर कपूर, बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मीला टैगोर और धर्मेंद समेत कई बड़ी हस्तियां नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र के अधिकारी दयानंद कांबले अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. उनकी शेयर की जाने वाली तस्वीरें अक्सर चर्चा का केंद्र बनती है. इस तस्वीर पर लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का अहम कदम, महाराष्ट्र राजनीतिक संकट मामले में सुनवाई के दौरान वकीलों और जजों की बातें होंगी सार्वजनिक