Ajit Pawar and Devendra Fadnavis Birthday: रायगढ़ जिले में इरशालवाड़ी के तल पर स्थित वाडी पर बुधवार की रात मौसम का हमला हुआ और बड़ा भूस्खलन देखने को मिला. इस भूस्खलन के बाद कई लोग मलवे में दब गए और 16 लोगों की जान चली गई. इसी पृष्ठभूमि में राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने 22 जुलाई को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है.


बारिश के कारण इरशालवाड़ी पर आई आपदा 
बुधवार की रात जो लोग चैन की नींद सो रहे थे, वह कुछ ही पलों में वहां नहीं रहे और पूरा महाराष्ट्र हिल गया. रायगढ़ जिले में भारी बारिश के कारण आई आपदा में इरशालवाड़ी के 48 में से 17 घर दब गए. इस हादसे में करीब 20 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि बाकी दस घरों को बचा लिया गया है. हादसे की सूचना मिलने के एक घंटे के अंदर बचाव दल मौके पर पहुंच गया. लेकिन बारिश और अंधेरे के कारण बचाव कार्य सुबह शुरू करने में दिक्कत हुई. गुरुवार को दिन में भी बारिश और तेज हवाओं ने रेस्क्यू टीम की परीक्षा ली. इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है और बचाव दल 98 लोगों को बचाने में सफल रहा है.

अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने की अपील 

अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जन्मदिन को लेकर होर्डिंग्स, बैनर और विज्ञापन न लगाए. केक, फूल, गुलदस्ते, बैनर, होर्डिंग, विज्ञापन आदि पर खर्च होने वाला सारा पैसा इरशालवाड़ी गांव के पुनर्विकास और त्रासदी के पीड़ितों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाना चाहिए. दोनों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपना जन्मदिन नहीं मनाने की भी बात कही है.

कब है दोनों नेताओं का जन्मदिन?

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार का कल (22 जुलाई) जन्मदिन है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी अपील की है कि इसके लिए खर्च किए गए धन का उपयोग इरशालवाड़ी के पीड़ित लोगों के लिए किया जाना चाहिए. देवेंद्र फड़णवीस का जन्मदिन बीजेपी सेवा दिवस के रूप में मनाएगी. बावनकुले ने जानकारी दी है कि बीजेपी नेता और कार्यकर्ता फड़णवीस के जन्मदिन पर लोगों की सेवा करेंगे.


ये भी पढ़ें: Manipur Viral Video: मणिपुर मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा, विपक्ष ने की चर्चा की मांग, सदन से किया वॉकआउट