Maharashtra Politics: अजित और शरद पवार की 'सीक्रेट मीटिंग' पर देवेंद्र फड़णवीस की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
Devendra Fadnavis on Sharad Pawar: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने एक मुलाकात की थी. इसपर देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Sharad Pawar and Ajit Pawar Meeting: महाराष्ट्र में बीते जुलाई महीने में एनसीपी में फूट पड़ गई थी. क्योंकि अजित पवार समेत कुछ एनसीपी नेताओं ने शरद पवार का साथ छोड़ दिया और एक अलग गुट बना लिया. इसके बाद अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और उनके साथ गए कई विधायकों ने भी मंत्रिपद की शपथ ली. इसके बाद से लगातार कोशिश की जा रही है कि शरद पवार इस भूमिका को स्वीकार कर लें. बीजेपी चाहती है कि भविष्य की राजनीतिक गणित को ध्यान में रखते हुए दोनों गुट एक हो जाएं. अजित पवार भी इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. चर्चा शुरू हो गई है कि अजित पवार ने शरद पवार से गुप्त मुलाकात की है.
शरद और अजित पवार की सीक्रेट मीटिंग
शनिवार को शरद पवार और अजित पवार के बीच एक गुप्त मुलाकात की खबर सामने आई है. मालूम हो कि यह मुलाकात अतुल चोरड़िया के कोरेगांव पार्क स्थित बंगले में हुई थी. यह बात भी सामने आई है कि इस बैठक में जयंत पाटिल और दो अन्य विधायक भी मौजूद थे. इस सबके बारे में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने छत्रपति संभाजी नगर में अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.
देवेंद्र फड़णवीस ने क्या कुछ कहा?
मुझे इस दौरे के बारे में कुछ नहीं पता. क्या ये मुलाकात हुई? इस बैठक में में क्या चर्चा हुई? मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बैठक कहां हुई? देवेंद्र फड़णवीस ने मुस्कुराते हुए कहा है कि मुझे चर्चा की अवधि के बारे में कुछ नहीं पता इसलिए मैं आपकी जानकारी नहीं बढ़ा सकता.
निगम आवंटन का फार्मूला क्या है?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से निगम आवंटन फॉर्मूला क्या है? ऐसा सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा, एक समन्वय समिति का गठन किया गया है. यह समन्वय समिति निर्णय लेगी. देवेंद्र फड़णवीस ने यह भी कहा है कि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कौन सा निगम किसे देना है.