Maharashtra Suicide News: मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में एक व्यापारी ने अपने ऑफिस में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है. जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार (16 अगस्त) की रात करीब पौने आठ बजे भिंडी बाजार इलाके के अमीन बिल्डिंग की पहली मंजिल पर 52 वर्षीय बिजनेसमैन इकबाल मोहम्मद सिवानी ने अपने ऑफिस के अंदर खुद को गोली मार ली.
बताया जा रहा है कि जिस समय इकबाल ने आत्महत्या की थी उस समय ऑफिस के दूसरे कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि इकबाल मोहम्मद कर्ज से काफी परेशान थे, उन्हें बिजनेस में लगातार घाटा हो रहा था जिसके चलते उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल जेजे पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं घटना के बाद पुलिस ने ऑफिस से उस हथियार को भी कब्जे में ले लिया है, जिससे मृतक ने खुद को गोली मारी थी. इस मामले में जेजे पुलिस ने एडीआर के तहत मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. बता दें पिछले महीने भी कर्ज से परेशान और बिजनेस में घाटा होने की वजह से श्रीनिवासन नाम के एक शख्स ने आत्महत्या कर ली थी.
बताया जा रहा था कि श्रीनिवास काफी समय से विदेश में नौकरी कर रहे थे और बाद में उन्होंने मुंबई आकर उन्होंने अपना बिजनेस शरू किया था. बिजनेस में लगातार नुकसान और बढ़ते कर्ज से तंग आकर उन्होंने अटल सेतु से कूद कर आत्महत्या कर ली थी. वहीं पिछले महीने ही एक और व्यापारी ने ताज होटल के पास समुद्र में छलांग लगाकर अपनी जीवनलीली समाप्त कर ली थी.
ये भी पढे़ं- Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल 3.3 मापी गई तीव्रता