Maharashtra-Delhi Corona Update: पुलिस वालों पर कहर बरपा रहा कोरोना, दिल्ली-मुंबई में गई इतनों की जान
महाराष्ट्र में इस समय 2,145 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं. महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अब तक 265 पुलिसकर्मियों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा 126 की मौत मुंबई में हुई हैं.
Maharashtra-Delhi Police Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है, जिसके शिकार डॉक्टर और पुलिसकर्मी भी हो रहे हैं. इस कोरोना काल में जनता की जान बचाने में जुटे पुलिसकर्मी खुद अपनी जान गंवा रहे हैं. महाराष्ट्र में इस समय 2,145 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक अब तक 265 पुलिसकर्मियों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा 126 पुलिसकर्मियों की मौत मुंबई में हुई हैं.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बुधवार को 46,723 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 32 लोगों ने अपनी जान गंवाईं. सिर्फ मुंबई में बुधवार को कोरोना के 16,420 नए मरीज मिले. जबकि 7 लोगों की मौत हुई हैं. इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट मंबई में मंगलवार को 18.7 प्रतिशत से बढ़कर बुधवार को 24.3 प्रतिशत दर्ज किया गया. पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो नए मामले 35.7 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए हैं.
दिल्ली में भी 50 से अधिक पुलिसकर्मी गंवा चुके हैं अपनी जान
दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 12 जनवरी तक 1700 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी. इससे पहले सोमवार दिल्ली पुलिस ने बताया था कि 1000 पुलिस कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दिल्ली में भी अब तक कोरोना से 50 से अधिक पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं. दिल्ली में बुधवार के 27,561 नए मामले सामने आए हैं, यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 26.22% हो गया है. इस बीच 40 मरीाजें की मौत भी हुई है. जो 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है.
ये भी पढ़ें-
Omicron Cases In India: ओमिक्रोन के मामले में महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली अव्वल, 50 फीसदी केस इन्हीं राज्यों से