Mumbai Lalbaugcha Raja: डिप्टी सीएम अजित पवार ने किए 'लालबाग राजा' के दर्शन, एनसीपी कार्यकर्ताओं ने बप्पा से लगाई ये अर्जी
Ajit Pawar Visited Lalbaugcha Raja: अजित पवार ने 'लालबाग के राजा' के दर्शन किए और खुशहाली की प्राथना की. इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजित पवार के जल्द से जल्द सीएम बनने वाली अर्जी भी डाल दी.
Ganesh Visarjan 2023: उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने लालबाग के राजा के पंडाल में पहुंचकर बप्पा के दर्शन किए. पवार ने बप्पा को एक बड़ा सा हार भी चढ़ाया. इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकताओं ने बप्पा के चरणों में अजित पवार के जल्द से जल्द मुख्यमंत्री बनने वाली अर्जी डाल दी. डिप्टी सीएम अजित पवार ने 'X' (ट्वीटर) पर लिखा, 'आज 'लालबाग के राजा' के दर्शन किये, श्री गणराया चरण को प्रणाम किया. इसके साथ ही प्रभादेवी स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में जाकर मंगलमय वातावरण में श्री सिद्धिविनायक के दर्शन किये. बप्पाचरण ने सभी के जीवन में सुख, सफलता, वित्तीय स्थिरता, खुशहाली, बलिराजा और आम लोगों के दिन शुभ हों, ऐसी प्रार्थना की.'
सीएम शिंदे ने परिवार के साथ किए दर्शन
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी बुधवार को मुंबई के परेल इलाके में स्थित प्रसिद्ध 'लालबाग के राजा' के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. उनके साथ बेटे और सांसद श्रीकांत शिंदे समेत उनका पूरा परिवार भी मौजूद था. विशेष रूप से, यह इस प्रतिष्ठित पंडाल में सीएम शिंदे की दूसरी यात्रा है. सीएम शिंदे ने इससे पहले शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ 'लालबागचा राजा' के दर्शन किए थे.
'लालबाग के राजा' के बारे में जानें
'लालबाग के राजा' एक सार्वजनिक गणेश मूर्ति है जो गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान महाराष्ट्र में स्थित मुंबई के लालबाग इलाके में रखी जाती है. भक्तों को 11 दिनों की अवधि के लिए इस मूर्ति के दर्शन करने का अवसर मिलता है. इसके बाद अनंत चतुर्दशी (गणेश विसर्जन) के दिन इसे गिरगांव चौपाटी पर अरब सागर में विसर्जित कर दिया जाता है. माना जाता है कि यह मूर्ति नवसाचा गणपति है, जिसका मराठी में अनुवाद "वह जो सभी इच्छाओं को पूरा करता है" होता है.