Maharashtra Old Pension Scheme: क्या बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना? उप मुख्यमंत्री फडणवीस के बयान से मिले ये संकेत
Maharashtra: महाराष्ट्र में पुरानी पेंशन योजना को लेकर देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, उसकी सरकार पुरानी पेंशन योजना को लेकर नकारात्मक नहीं है.
Old Pension Scheme: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनकी सरकार पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लेकर नकारात्मक नहीं है. देवेंद्र फडणवीस ने अपने एक बयान में कहा, “मैं स्पष्ट कर दूं कि हम इसके (ओपीएस) बारे में नकारात्मक नहीं हैं. हम वित्त और अन्य विभागों से इस पर चर्चा करेंगे. लेकिन समाधान जो भी हो, यह दीर्घकालीन होना चाहिए न कि अल्पावधि के लिए.'
विपक्ष पर साधा निशाना
विपक्षी कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “ये लोग केवल (ओपीएस के बारे में) बात करते हैं. लेकिन अगर वर्तमान पेंशन योजना को पुराने में बदलने की बात हो रही है तो ही हममें ऐसा करने का साहस है. ये लोग नहीं कर सकते.”
पुरानी पेंशन की मांग
फडणवीस ने औरंगाबाद मंडल शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 30 जनवरी को होने वाले विधान परिषद चुनाव लड़ रही बीजेपी उम्मीदवार किरण पाटिल के लिए आयोजित एक रैली में अपने संबोधन में पेंशन योजना के बारे में बात की. बता दें, पाटिल को एनसीपी के मौजूदा एमएलसी विक्रम काले के खिलाफ खड़ा किया गया है जिन्होंने ओपीएस की मांग की है.
क्या बोले देवेंद्र फडणवीस?
उनकी टिप्पणी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा राज्य के कर्मचारियों को आश्वासन दिए जाने के कुछ दिनों बाद आई है कि उनकी सरकार इस मुद्दे पर सकारात्मक थी. उन्होंने कहा, “सरकार शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों, गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए पुरानी पेंशन योजना और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षण के बारे में सकारात्मक है. शिक्षा विभाग पुरानी पेंशन योजना का अध्ययन कर रहा है. अब तक छत्तीसगढ़, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे कांग्रेस शासित राज्यों ने पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया है. इसमें आम आदमी पार्टी शासित पंजाब की भी वापसी हुई है.
ये भी पढ़ें: Padma Award 2023: कौन हैं महाराष्ट्र के परशुराम खुने? जिन्हें पद्म श्री पुरस्कार से किया गया सम्मानित