Buldhana News: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने समृद्धि महामार्ग पर हुए बस हादसे पर दुख जताया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच हो रही है. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी को इस हादसे का गहरा शोक है. जिन्होंने इस हादसे में अपने परिजन खोए हैं, उनके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.
बुलढाणा हादसे पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि समृद्धि महामार्ग पर एक दर्दनाक घटना हुई है. एक निजी बस पुल से टकराई, जिसके बाद उसके डीजल की टंकी फूटने से उसमें आग लग गई. इसमें 25 लोगों की जलने से मृत्यु हुई है. 8 लोग बाहर निकल पाए इसलिए वो बच गए. मैं और मुख्यमंत्री घटनास्थल पर जा रहे हैं. इस घटना के कारणों की हम जांच कर रहे हैं. मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं:
गृह मंत्री ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि PMNRF से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और घायलों को इलाज के लिए 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात हुई भीषण बस दुर्घटना पर दुख जताया और कहा कि घायलों को उपचार मुहैया कराया जा रहा है.
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुआ सड़क हादसा हृदय विदारक है. दु:ख की इस घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं. प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है. मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’’
पुलिस ने बताया कि निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी, रास्ते में देर रात करीब डेढ़ बजे सिंदखेडराजा के पास बस डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई.