सलमान खान की सुरक्षा देवेंद्र फडणवीस का बयान
सलमान खान की सुरक्षा को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है, गडचिरोली में सलमान खान को जान से मारने की धमकी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'मुंबई में और भारत में उन्हें कहीं कोई दिक्कत नहीं है. पूरी सुरक्षा दी गई है. मैं मानता हूं कि मुंबई जितना सुरक्षित शहर कहीं हैं ही नहीं है.
'सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है'
इंडिया टीवी चैनल के शो आप की अदालत में बोलते हुए सलमान ने कहा, "सुरक्षा असुरक्षा से बेहतर है. हां, सुरक्षा है. अब, सड़क पर साइकिल चलाना और कहीं भी अकेले जाना संभव नहीं है. और इससे भी ज्यादा, अब मुझे यह समस्या है कि जब मैं ट्रैफिक में होता हूं, तो इतनी सुरक्षा होती है, वाहन दूसरे लोगों को असुविधा पैदा करते हैं.
सलमान खान ने कहा
उन्होंने कहा, "मुझे जो कुछ भी कहा गया है, मैं वह कर रहा हूं. एक डायलॉग है किसी का भाई किसी की जान 'उन्हें 100 बार लकी बनना है, मुझे एक बार लकी बनना है'. इसलिए, मुझे बहुत सावधान रहना होगा." अभिनेता ने आगे कहा, "मैं पूरी सुरक्षा के साथ हर जगह जा रहा हूं. मुझे पता है कि जो भी होने वाला है वह होगा चाहे आप कुछ भी करें. अब मेरे आसपास इतने सारे शेरे (सलमान खान के अंगरक्षक) हैं, इतनी बंदूकें मेरे साथ घूम रही हैं कि मैं खुद भी इन दिनों कभी-कभी डर जाता हूं.'