Ajit Pawar on Rohit Pawar: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को अपने भतीजे रोहित पवार द्वारा उनके गुट की आलोचना को खारिज कर दिया और कहा कि वह (रोहित) अभी ‘बच्चा’ है. रोहित पवार राकांपा के शरद पवार गुट के विधायक हैं. रोहित पवार का समर्थन करते हुए उनकी बुआ और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि अजित पवार अब ‘‘वरिष्ठ नागरिक’’ हैं और 65 साल के हो गए हैं. रोहित पवार के बारे में पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, ‘‘वह अब भी बच्चा है. वह इतना वरिष्ठ नहीं है कि मुझे उसे जवाब देने के लिए समय निकालने की आवश्यकता पड़े. पार्टी के कार्यकर्ता या हमारे प्रवक्ता उसकी आलोचना का जवाब देंगे.’’


सुप्रिया सुले ने अजित पवार पर कसा तंज 
अजित पवार की चचेरी बहन और राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुले ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘अजित दादा (भाई) अब 65 साल के हैं. वह अब वरिष्ठ नागरिक हैं.’’ उन्होंने यह भी कहा कि अजित पवार की तीखी टिप्पणियों को किसी को भी इतनी गंभीरता से नहीं लेना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘एक चाचा अपने भतीजे (रोहित) को ऐसा कह सकता है.’’


ED रेड पर क्या बोले रोहित पवार?
रोहित पवार ने संवाददाताओं से कहा, "अगर आप पता लगा लें कि पिछले सात दिनों में बीजेपी और अजित पवार के दोस्तों में से कौन-कौन दिल्ली गया था, तो आपको पता चल जाएगा कि मेरी कंपनी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के पीछे कौन है." उन्होंने आरोप लगाया, ''ईडी की कार्रवाई बीजेपी और अजित पवार के दोस्तों की वजह से हुई है.'' रोहित को जवाब देते हुए, अजित पवार ने कहा, “वह एक बच्चा है. किसी बच्चे के बारे में ज्यादा नहीं बोलना चाहिए. मुझे उनके हर बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है.' वह इतने बड़े नेता नहीं हैं कि कोई प्रतिक्रिया दें. हमारे प्रवक्ता उनके आरोपों का जवाब देंगे.''


ये भी पढ़ें: Palghar Loot: पुलिस ने पालघर में पेट्रोल पंप पर डकैती की कोशिश की नाकाम, महिला समेत छह गिरफ्तार