Maharashtra: अजित पवार ने अपने मंत्रियों को दिए जनता दरबार लगाने के निर्देश, जानें- कब-कब लगेंगे?
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती पहुंचे और विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को भी जरूरी निर्देश दिए.
Maharashtra News: अजित पवार (Ajit Pawar) ने अपनी पार्टी एनसीपी के सभी मंत्रियों को निर्देश दिया गया है कि वे जनता दरबार (Janta Darbar) लगातार लोगों की समस्याओं को सुनें और उनका समाधान निकालें. मंत्रियों को हर मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को जनता दरबार का आयोजन कर आम जनमानस से सीधे रूबरू होने को कहा गया है.
NCP के प्रदेश कार्यालय में यह जनता दरबार आयोजित किया जाएगा. इसमें तय किया गया है कि किस दिन कौन से मंत्री जनता दरबार लगाएंगे. जैसे हर हफ्ते मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, दत्तात्रय भरणे और मकरंद पाटील जनता दरबार लगाएंगे. बुधवार को हसन मुश्रीफ, बाबासाहेब पाटील, माणिकराव कोकाटे, नरहरी झिरवाल और अदिति तटकरे जनता दरबार आयोजित करेंगे.
बारामती में जनता दरबार लगाते रहे हैं अजित पवार
वहीं, गुरुवार को इंद्रनील नाईक और हसन मुश्रीफ ये मंत्री जनता दरबार का आयोजन करेंगे. इस जनता दरबार के माध्यम से आम लोगों की समस्याओं का समाधान करने का काम पार्टी के मंत्रियों की ओर से किया जाएगा. अजित पवार अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती में जनता दरबार का आयोजन करते रहे हैं.
अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे अजित पवार
उधर, खुद अजित पवार शनिवार सुबह अपने विधानसभा क्षेत्र बारामती पहुंचे और उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने जानकारी दी कि एमआईडीसी हॉस्टल, बारामती तालुक पुलिस स्टेशन, सड़क निर्माण के कार्य की समीक्षा की. अधिकारियों से काम को लेकर जानकारी ली. अजित पवार ने कहा कि मैंने सुझाव दिया कि काम की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए.
अजित पवार ने हाल ही में वादा किया था कि उनके जिले में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला परिषद स्कूल उच्च गुणवत्ता की होगी. एनसीपी के कोटे से 9 मंत्रियों ने 15 दिसंबर को शपथ ली थी. अजित पवार लगातार छठी बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने हैं. उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में 41 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया था.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: संकट में फंसे महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने छगन भुजबल से की मुलाकात, क्या हैं मायने?