Yugendra Pawar on Baramati Wrestling Council: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार के रिश्ते के पोते युगेंद्र पवार ने गुरूवार को कहा कि कुश्ती संस्था ‘बारामती कुश्ती परिषद’ के प्रमुख पद से हटाए जाने के बारे में उन्हें अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है. मीडिया में आई खबरों में दावा किया गया है कि युगेंद्र को पद से हटा दिया गया है.
इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए युगेंद्र पवार ने कहा, ‘‘मुझे कोई पत्र नहीं भेजा गया है और न ही मुझे औपचारिक रूप से बताया गया है कि मुझे संस्था के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. बैठक में मौजूद कुछ सदस्यों ने मुझे बताया कि मुझे पद से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं.’’ युगेंद्र श्रीनिवास पवार के बेटे हैं, जो उपमुख्यमंत्री अजित पवार के भाई हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान युगेंद्र ने शरद पवार गुट का साथ दिया था.
कौन हैं युगेंद्र पवार?
युगेंद्र पवार एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार के पोते हैं. वे अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार के बेटे हैं. यूरोप और अमेरिका में आगे की पढ़ाई करने से पहले उन्होंने पुणे और मुंबई में स्कूली शिक्षा प्राप्त की. विदेश में अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, वे भारत लौट आए और अपने परिवार के व्यवसाय, शरयू ग्रुप ऑफ कंपनीज में निदेशक बन गए. वे शरद पवार की बारामती स्थित एक शैक्षिक ट्रस्ट विद्या प्रतिष्ठान से सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं.
हाल ही में, सुप्रिया सुले की बारामती विधानसभा सीट पर जीत के बाद युगेंद्र पवार के राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने की चर्चाएं हुई हैं.
हाल ही में, कुश्ती निकाय बारामती कुश्ती परिषद के प्रमुख के पद से उन्हें हटाए जाने की खबरें आई हैं. हालांकि, उन्होंने कहा है कि उन्हें इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है.