Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एनसीपी धर्मनिरपेक्ष राजनीति को लेकर प्रतिबद्ध है और वह महाराष्ट्र में धार्मिक नफरत फैलाने की कोशिशों की अनुमति नहीं देगी. साथ ही उन्होंने लाडली बहन योजना पर अपडेट दिया. पवार ने कहा कि पात्र लाभार्थियों को अगले महीने उनका मासिक भत्ता मिल जाएगा.
महिलाओं से अजित पवार की अपील
एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने माझी लाड़की बहिन योजना (लाडली बहन योजना) की अपात्र महिला लाभार्थियों से स्वेच्छा से हटने का आग्रह किया क्योंकि यह योजना आर्थिक रूप से वंचित महिलाओं के लिए बनाई गई है.
उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग आयकर देते हैं, वे भी योजना का लाभ उठा रहे हैं. उन्हें स्वयं ही इसका लाभ छोड़ देना चाहिए.’’
धर्मनिरपेक्षता का किया जिक्र
उप मुख्यमंत्री ने जालना में एनसीपी जिला कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद कहा, ‘‘महाराष्ट्र हमेशा से प्रगतिशील विचारों और सामाजिक सद्भाव का प्रतीक रहा है. एनसीपी एकता और धर्मनिरपेक्षता की पक्षधर है. हम विभिन्न समुदायों में नफरत के बीज बोने वालों और विभाजनकारी राजनीति में शामिल लोगों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’’
अजित पवार ने कहा कि उनके नेतृत्व वाली एनसीपी में दागी व्यक्तियों को नियुक्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं पार्टी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि वे दागी व्यक्तियों को हमारी पार्टी में शामिल न करें.’’
ईवीएम को लेकर विपक्ष पर अजित पवार का निशाना
अजित पवार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर विपक्ष की तरफ से सवाल उठाए जाने पर कहा, ‘‘जब वे (विपक्षी दल) कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतते हैं, तो वे ईवीएम की प्रशंसा करते हैं. लेकिन जब वे हार जाते हैं, तो वे उन्हीं मशीनों को दोष देते हैं.’’ इसके साथ ही उन्होंने एनसीपी कार्यकर्ताओं से स्थानीय निकाय चुनावों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया.
(इनपुट भाषा से भी)