Maharashtra Assembly Monsoon Session 2024: महाराष्ट्र के मानसून सत्र में आज सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली. विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने राजस्व विभाग के मुद्दों पर चर्चा रोकने की मांग की. विजय वडेट्टीवार ने संबंधित मंत्री, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के सदन में मौजूद नहीं होने के कारण काम रोकने की मांग की.
इसके बाद उद्धव ठाकरे समूह के नेता भास्कर जाधव ने भी आरोप लगाया कि सदन का कामकाज गैरकानूनी तरीके से चलाया जा रहा है. विपक्ष के इस आरोप पर मंत्री गिरीश महाजन ने सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम लेकर जवाब दिया. गिरीश महाजन ने सवाल उठाया कि क्या ढाई साल के दौरान मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे चर्चा में थे? इसके बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला.
सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक
जयंत पाटिल ने कहा- सदन का काम स्थगित करें और संबंधित विभाग के मंत्री को भी सदन में बुलाएं.
विजय वडेट्टीवार ने कहा - ग्रामीण विकास मंत्री ने झूठ बोला. कहां गईं महिला बाल कल्याण मंत्री? अगर काम है और मंत्री नहीं हैं तो हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं?
गिरीश महाजन ने इस पर कहा - नेता प्रतिपक्ष क्या चल रहा है?
बालासाहब थोराट ने कहा - सदन चलाने का तरीका क्या है?
विजय वडेट्टीवार- अध्यक्ष महोदय, इन मंत्रियों की मैं क्या सुनूं और क्या बात करूं...कौन मंत्री छोड़ गया है. मैं उनकी बात सुनता था...आप हमें मत सिखाइये...मंत्रियों को शर्म नहीं आती.
अजित पवार ने जवाब देते हुए कहा- विपक्षी दल के नेता जो कह रहे हैं, उसे सुनकर मुझे लगता है कि वे बोलना नहीं चाहेंगे.. इससे काम नहीं चलेगाय
जयंत पाटिल इस पर बोलने लगे- उपमुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं मांग करता हूं...ये अहंकार ठीक नहीं है...सिर्फ एक मंत्री मौजूद हैं.
अजित पवार ने कहा - हमने विपक्षी दल के नेताओं से अनुरोध किया, कुछ मंत्री उच्च सदन में जवाब नहीं देते. मैंने कहा कि मैं मुद्दे वापस ले लूंगा. अन्य मंत्री भी मौजूद हैं. हमारा अनुरोध है कि काम की शुरुआत करें.
विजय वडेट्टीवार- मुझे उम्मीद है कि मंत्री अगले तीन मिनट में आएंगे.