Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar Corona Positive: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी भूचाल के बीच प्रदेश की डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजित पवार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. एनसीपी नेता ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है. अजित पवार ने ट्वीट कर लिखा- कल मैंने कोरोना का टेस्ट कराया जो पॉजिटिव रहा. मेरा स्वास्थ्य अच्छा है और मैं डॉक्टर से सलाह ले रहा हूं. आप सभी के आशीर्वाद से मैं जल्द ही कोरोना को हराकर आपकी सेवा में वापस आऊंगा. मेरे संपर्क में आने वाले लोग कोविड लक्षण दिखने पर तुरंत अपना कोरोना टेस्ट कराएं.


बता दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. कल रविवार को ही वो अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. राज्यपाल को बीते दिनों कोविड संक्रमण के बाद ही उन्हें भर्ती कराया गया था. इसके साथ ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की एंटीजन भी पॉजिटव आया था लेकिन उनका कोविड आरटीपीसीआर नेगेटिव निकला था. पिछले कई दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में काफी वृद्धि देखने को मिल रही है.






Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के बेटे ने कहा- इतने विधायक क्यों गए, इस पर सभी को आत्ममंथन की जरूरत


महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 6,493 नए मामले दर्ज किए गए थे और इसके साथ ही पांच लोगों की मरने की रिपोर्ट थी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मरने वाले सभी लोग मुंबई से थे. स्वास्थय विभाग के अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 79,62,666 हो गई और मरने वालों की संख्या 1,47,905 हो गई. शनिवार को आईसीएमआर पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण उस दिन के मामले दर्ज नहीं हुए थे, इसलिए उन्हें भी इस दिन की रिपोर्ट में जोड़ा गया, जिसके कारण यह मामले 6,493 तक बढ़ गए थे. इस समय राज्य में सक्रिय कोरोना के मामले 24,608 हैं.


Maharashtra Politics: ED के नोटिस पर संजय राउत का पलटवार, कहा- मेरी गर्दन काट दो फिर भी गुवाहाटी का रूट नहीं लूंगा