Maharashtra Cabinet Expansion: उपमुख्यमंत्री देवेंद्र और डिप्टी सीएम अजित पवार ने देर रात मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठक की. यह बैठक मुख्यमंत्री के वर्षा आवास पर हुई. बैठक दो घंटे तक चली. बताया जा रहा है कि यह बैठक कैबिनेट विस्तार और हिसाब-किताब के बंटवारे के सिलसिले में हुई थी. इस बीच कल भी वर्षा आवास पर मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बीच बैठक हुई.
कब होगा कैबिनेट विस्तार?
पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बीच बैठकें चल रही है. बताया जा रहा है कि ये बैठकें कैबिनेट विस्तार और हिसाब-किताब के बंटवारे को लेकर हो रही है. रात में वर्षा के आवास पर बैठक भी हुई. बताया गया है कि इस बैठक के लिए प्रफुल्ल पटेल के साथ उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी वर्षा बंगले में दाखिल हुए. यह भी बताया गया है कि दोनों नेता पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर अंतिम चर्चा के लिए पहुंचे थे. इस बीच सूत्रों के मुताबिक आज राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. अब देखना अहम होगा कि मंत्री पद किसे मिलेगा.
एनसीपी का इन विभागों पर खास जोर
अजित पवार ने एनसीपी से बगावत करके और बीजेपी सरकार के साथ जाने का फैसला किया. उन्होंने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली और आठ अन्य एनसीपी नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली. एनसीपी के नौ मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ लिए हुए एक सप्ताह बीत चुका है. लेकिन फिर भी किसी को कोई पद नहीं मिला है. सूत्रों से जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि एनसीपी खास विभागों पर जोर दे रही है. यानी वित्त, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, ऊर्जा, आवास, महिला और बाल विकास और अल्पसंख्यक वही हैं जो एनसीपी चाहती है. साथ ही खेल और शिक्षा विभाग में से किसी एक विभाग पर अजित पवार के गुट की नजर मानी जा रही है.