Maharashtra: 'शिवाजी महाराज को कोई लुटेरा कहेगा तो...', जयंत पाटील पर भड़के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra Politics: देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं बस यह कहना चाहता हूं कि मेरा राजा कभी लुटेरा नहीं था. मैं किसी के भी द्वारा मेरे राजा को लुटेरा कहे जाने को बर्दाश्त नहीं करूंगा.
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार (7 सितंबर) को एनसीपी (एसपी) नेता जयंत पाटील के शिवाजी महाराज वाले बयान पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज को कोई लुटेरा कहेगा तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जयंत पाटील ने एक दिन पहले कहा था कि मराठा शासक ने स्वराज्य के विस्तार के लिए सूरत से जबरन वसूली करने की कोशिश की थी.
देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय विद्वानों से एकजुट होकर मराठा साम्राज्य के संस्थापक के बारे में ब्रिटिश इतिहासकारों द्वारा लिखी गई जानकारी को गलत साबित करने की अपील की. बीजेपी नेता ने कहा कि शिवाजी महाराज को ब्रिटिश इतिहासकारों के नजरिए से देखा जा रहा है. उन्होंने विद्वानों से उन गलतियों को सुधारने का आह्वान किया, जिनमें 17वीं सदी के शासक को गलत तरीके से दर्शाया गया है.
मेरा राजा कभी लुटेरा नहीं था- फडणवीस
देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में मीडिया से कहा, "मैं बस यह कहना चाहता हूं कि मेरा राजा कभी लुटेरा नहीं था. मैं किसी के भी द्वारा मेरे राजा को लुटेरा कहे जाने को बर्दाश्त नहीं करूंगा. महाराज कभी लुटेरे नहीं थे, उन्होंने कभी किसी आम आदमी को परेशान नहीं किया." विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि जिन (नेताओं) की सरकार को जबरन वसूली करने वाली सरकार कहा जाता है, वह केवल जबरन वसूली के बारे में ही सोचेंगे.
दरअसल, जयंत पाटील ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि छत्रपति शिवाजी ने सूरत को सूचना भेजकर उससे एक निश्चित रकम देने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज को उनके द्वारा मांगी गई रकम नहीं मिली थी, बल्कि मुगलों ने मराठा शासक पर हमला करने के लिए एक दूत भेजा. बाद में उस दूत की हत्या कर दी गई. पाटील ने दावा किया था कि इस घटना के कारण शिवाजी महाराज ने सूरत को लूटा था.