Maharashtra Politics: डिप्टी CM फडणवीस का बड़ा खुलासा, 'MVA सरकार मुझे जेल में डालना चाहती थी लेकिन...'
Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एबीपी माझा के माझा विजन कार्यक्रम में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा, महाविकास आघाडी सरकार मुझे जेल में डालना चाहती थी.
Maharashtra Politics News: महाराष्ट्र के मौजूदा उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा, महाविकास आघाडी सरकार मुझे जेल में डालना चाहती थी लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रही. उस वक्त के मौजूदा मुंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को ये टारगेट दिया गया था. एबीपी माझा के माझा विजन कार्यक्रम में शामिल हुए देवेंद्र फडणवीस ने ये बड़ा खुलासा किया है.
क्या बोले महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री?
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, मैं राजकीय बैर नहीं रखता हूं, ना ही मेरी सरकार कोई बैर की भावना रखती है पर इस ढाई साल की सरकार ने मेरे ऊपर केस डालने की कोशिश की. मुझे जेल में डालने का टारगेट सीपी संजय पांडे को दिया गया था लेकिन मैंने ऐसा कुछ किया ही नहीं था जिससे कि मुझे जेल में डाला जाए. ऐसे में उनकी कोशिश नाकाम रही. किसी भी हाल में फंसा कर मुझे जेल में डालने की कोशिश महा विकास आघाडी सरकार ने की, आप पुलिस डिपार्टमेंट के किसी भी से पूछेंगे तो वह इस बारे में आपको बताएंगे. फिर भी मेरे मन में कोई कड़वाहट नहीं है ना कोई बैर है.
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पांडे को 18 फरवरी को मुंबई पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया था. वह 30 जून को सेवा से सेवानिवृत्त हुए थे. एमवीए सरकार के गिरने के तुरंत बाद, 1986 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी, पांडे को एनएसई कर्मचारियों के कथित अवैध फोन टैपिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था. वह फिलहाल जमानत पर बाहर है.
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ठाकरे के साथ बढ़ती कड़वाहट पर फडणवीस ने कहा, ''मेरी उद्धव ठाकरे से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन उन्होंने मेरे लिए 'मातोश्री' का दरवाजा बंद कर दिया है. उन्होंने 2019 में मेरे कॉल का जवाब भी नहीं दिया था.