Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) से मुलाकात कर उन्हें दीपावली की बधाई दी. दोनों नेताओं ने मंगलवार रात को दक्षिण मुंबई में मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर मुलाकात की. इससे पहले फडणवीस ने कहा था कि राज्य मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होगा.


इससे पहले किया था गढ़चिरौली का दौरा
एकनाथ शिंदे से उनके आवास पर मिलने पहुंचे उपमुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी अमृता फडणवीस भी थीं. इस दौरान शिंदे के सांसद पुत्र श्रीकांत शिंदे भी उपस्थित थे. शिंदे ने इससे पहले माओवादियों से लड़ने के लिए सुदूरवर्ती भामरागढ़ इलाके में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ दिवाली मनाने के लिए मंगलवार को गढ़चिरौली जिले का दौरा किया था. वह देर शाम को मुंबई लौटे.


डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद फडणवीस ने ट्वीट किया, आज वर्षा का दौरा कर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उन्हें और उनके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं दीं. महाराष्ट्र में शिंदे के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार इस साल 30 जून को बनी थी और हाल ही में उसने अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे किए हैं.


राज्य मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले फडणवीस


राज्य मंत्रिमंडल में फिलहाल मुख्यमंत्री शिंदे सहित 18 कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं. इनमें शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना धड़े और सहयोगी बीजेपी के नौ-नौ मंत्री शामिल हैं. महाराष्ट्र के मंत्रिपरिषद में कुल 43 सदस्य हो सकते हैं. इससे पहले महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार (25 अक्टूबर) को कहा था कि राज्य मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार किया जाएगा. अपने सरकारी निवास पर उन्होंने यह भी कहा कि ज्यादातर नये मंत्री राज्य मंत्री होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘शीघ्र ही (मंत्रिमंडल का) विस्तार किया जाएगा.’’ फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत 18 कैबिनेट मंत्री हैं. शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के नौ और सहयोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नौ मंत्री हैं.


ये भी पढ़ें-



Maharashtra: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस बोले- महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार जल्द, ज्यादातर राज्यमंत्री होंगे